Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 1 मई 2025 बृहस्पतिवार का दिन (1 May 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
 

मेष राशि-
आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा, आज आप मेहनत की कमाई की अपेक्षा अनैतिक कार्यों से शीघ्र धन कमाने के चक्कर में भी पड़ेंगे, लेकिन इससे लाभ की जगह हानि भी हो सकती है, सतर्क रहें. आज आपको कोई मीठा बोलकर ठग सकता है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, कानूनी अड़चन दूर होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. पिता का स्वास्थ्य संतोष देगा. अहंकार के भाव मन में न आने दें, व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी.

वृष राशि
आज के दिन आपके लिए सामान्य रहेगा, आज आप कर्म की अपेक्षा कल्पना में अधिक खोए हुए रहेंगे. व्यवसाय स्थल पर कार्यों को अंत तक टालने का प्रयास करेंगे. कार्यों क्षेत्र पर सहकर्मियों को उपेक्षित दृष्टि से देखना मतभेद को जन्म देगा. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. रोजगार मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. जल्दबाजी न करें. नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण और पदोन्नति के योग हैं. स्वाध्याय के महत्व को समझें, संतान को अपने कार्यों में सफलता मिल सकेगी.

मिथुन राशि
आज के दिन स्वभाव में परिवर्तन होने पर आपको बात बात पर क्रोध आएगा, आवेश में आकर किसी से अपशब्द कहने पर झगड़ा हो सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. सेहत भी आज नरम रहेगी कार्यों को बेमन से करेंगे. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा. स्वार्थ एवं भोग की प्रवृत्ति से दूर रहें. कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा प्राप्त कर पाएंगे.

कर्क राशि
आज के दिन परिवार में कोई अकस्मात घटना घटने की संभावना है, किसी भी कार्य में झोखिम ना लें परिणाम बुरे हो सकते हैं. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. शत्रु से सतर्क रहें. काम के प्रति लापरवाही न करें, किसी बात पर मतभेद की संभावना है. शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. कानूनी बाधा दूर होगी. सुखद समाचार मिल सकता है.

सिंह राशि
आज के दिन आपको आपनी किसी गलती का अहसास होगा. मन में बहुत कुछ करने की योजना बनाएंगे, लेकिन सहयोग और धन की कमी के कारण मन में ही रह जाएगी. शत्रु परास्त होंगे. सुखवृद्धि और पारिवारिक उन्नति होगी. आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है. प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. पड़ोसियों से किसी बात पर मतभेद की संभावना है. भाग दौड़ करने के बाद थोड़ी आशा जागेगी.

कन्या राशि
आज के दिन धरेलू वातावरण शांत रहेगा, महिलाएं परिजनों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही दैनिक व्यवस्था चलाएंगी. मित्रों की मदद से समस्या का समाधान हो सकेगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे, मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा और थकान रहेगी. रचनात्मक कार्य में मन लगेगा. अपना व्यवहार संयमित रखकर काम करें.  समय का सदुपयोग होगा. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.

तुला राशि
आज के दिन सामाजिक गतिविधियों में जाने से कतराएंगे, लेकिन मन मारकर जाना ही पड़ेगा. व्यापार में मनोनुकूल लाभ होने के योग हैं. मित्रों और रिश्तेदारों से घर भरा हुआ रहेगा. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी. बेरोजगारी दूर होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. शाम के बाद किसी समाचार से बेचैनी रहेगी. राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में सफलता की संभावना है.

वृश्चिक राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. संतान के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा. अनसोचे कार्य होंगे, दांपत्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है. पारिवारिक समस्याएं सूझबूझ से निपटाएं. कार्य में सहयोग मिलेगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. फालतू खर्च होगा. घरेलू वातावरण अनुकूल रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. पुराना रोग उभर सकता है. कुसंगति से हानि होगी.

धनु राशि
आज के दिन भूमि भवन में निवेश से लाभ मिलेगा, सेहत का विशेष ध्यान रखें. अनैतिक संबंधों में वृद्धि होगी. धन की आमद परिश्रम के अनुरूप होगी. प्रयास सफल रहेंगे, योजना बनेगी. आशानुरूप स्थिति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. व्यापारिक गोपनीयता भंग न करें. पूंजी निवेश लाभकारी रहेगा. व्यापार की चिंता रहेगी. पुराना रोग उभर सकता है. आपसी विचार-विमर्श लाभप्रद रहेगा. 

मकर राशि
आज के दिन कामना पूर्ण होने से महिलाए अधिक प्रसन्न रहेगी. मित्रों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्यसिद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक तनाव से मन परेशान रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नए अनुबंध हो सकते हैं. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ में कमी आ सकती है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी. उचित मार्गदर्शन लेना जरूरी होगा. प्रमाद न करें. 

कुंभ राशि
आज के दिन परिजनों के सहयोग बराबर मिलते रहने से मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे, धनार्जन होगा. प्रसन्नता रहेगी. यश, प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं. मनोरंजन के अवसर उपलब्ध होंगे. अनसोचे कामों में हाथ नहीं डालें. कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी.

मीन राशि
आज के दिन घर में मांगलिक कार्यों होने के योग बन रहे हैं. सार्वजनिक क्षेत्र पर आपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. व्यापार में लाभ होने के योग हैं. धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी. चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. जोखिम न लें. झंझटों में न पड़ें. आय में कमी होगी. परिवार में किसी से विवाद हो सकता है. अपनी स्थिति, योग्यता के अनुरूप कार्य करें.
 

Url Title
aaj ka rashifal 1 may 2025 rashifal of thursday zodiac gemini and virgo sign day prediction know today horoscope
Short Title
आज इन राशियों के जातक टालें जोखिम का काम, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

आज इन राशियों के जातक टालें जोखिम का काम, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Word Count
929
Author Type
Author