Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 09 फरवरी 2025 रविवार का दिन (09 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि
आज के दिन शांति से व्यतीत होगा. आज के परिजनों से सुलह के लिए आपको नम्र होना पड़ेगा .आरोग्य बना रहेगा. घर बाहर का वातावरण अशांत हो सकता है. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन विरोधी परास्त होंगे, फिर भी विवाद हो सकता है. शारीरिक कष्ट होना संभव है. अपनी या परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. दवाओं पर खर्च बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेगा. नए कार्य को शुरू करने विचार को टालना पड़ सकता है. सरकारी कार्यों में धन खर्च होने से आर्थिक चिंता रहेगी, पर दोपहर के आसपास धन की आमद होने से दैनिक कार्य चलते रहेंगे.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन कला और साहित्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा दिन रहेगा. कुछ दिनों से चल रही शारीरिक और मानसिक समस्याओं का दोपहर के बाद धीरे धीरे समाधान होने लगेगा. इससे मानसिक संतोष का अनुभव होगा. परिवार में आपसी मतभेद रहने से तालमेल नहीं बैठा पाएंगे. धन के कारण मनोदशा में विकृत आ सकती है. सेहत पर ध्यान दें.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन आर्थिक लेन देन से बचें. धनहानि होने की संभावना बन रही है. आज किसी भी अनैतिक कार्य से खुद को दूर रखने का प्रयास करें, तभी सम्मान बना रहेगा. महात्त्वकांक्षाओं की पूर्ति में अड़चन आने से हताश हो सकते हैं. फिर भी भले-बुरे का विवेक रहने से मानसिक रूप से परेशान नहीं होंगे.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी. घर परिवार में खुशियाँ बनी रहेंगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे. सेहत को नजरअंदाज न करें. पेट संबंधी शिकायत रहेगा. आस पास का वातावरण भी विरोधाभासी रहने से मन में वैराग्य उत्पन्न होगा. अध्यात्म के प्रति अधिक रुचि दिखाएंगे.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन आपके के लिए सामान्य रहेगा. स्वस्थ के लिए दिन अनुकूल है. धन लाभ के योग बन सकते है. महमानों का आगमन होगा घर में. कार्यों की असफलता या किसी महत्त्वपूर्ण अनुबंध के निरस्त होने से चिड़चिड़ापन आ सकता है. वाणी का रूखापन कार्य क्षेत्र और घर का वातावरण बिगाड़ेगा. दोपहर बाद किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सहयोग मिलने की संभावना है.
🌹-तुला राशि
आज के दिन मन में गलत विचार की भरमार रहने से सेहत पर बुरा असर पड़ेगा. आज हर काम में सावधानी रखने की सलाह है. जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण धन के साथ सम्मान की भी हानि हो सकती है. कार्य क्षेत्र पर अप्रिय घटनाओं के कारण दुविधा की स्थिति बनेगी. सिर या अन्य शारीरिक अंगों के निष्क्रिय होने का अनुभव होंगे. धैर्य से समय बिताएं.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन सकते है. आज गलत संगति से बचें. परिवार के वातावरण अनुकूल रहने से मन प्रसन्न रहेगा. आज हठी प्रवृति रहने से व्यापार में हानि हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. नौकरों के व्यवहार से परेशानी हो सकती है. दोपहर बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगेगी.
🌹-धनु राशि
आज के दिन किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा सकते है. स्त्री पक्ष से आज विशेष सहयोग प्राप्त होगा. परिजनों से भावनात्मक सम्बन्ध रहने से मन को शान्ति मिलेगी. राजनीति से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मानहानि हो सकती है. अनैतिक कार्य से बचें. लेकिन आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा.
🌹-मकर राशि
आज के दिन पहला पहर सुख-शांति से बिताएंगे. आज ठंडी वस्तु से परहेज करें. यात्रा के योग बन रहे है. मित्र और प्रियजनों के साथ भविष्य की योजनाओं पर खुल कर विचार करेंगे. लेकिन दोपहर के समय स्थिति एकदम उलट हो जाएगी. इससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा. आज स्वभाव में ज्यादा खुलापन न रखें.
🌹-कुंभ राशि
आज धार्मिक यात्रा के योग हैं. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी पेशा जातकों को मेहनत का फल मिलेगा. सम्मान में वृद्धि के साथ आय के मार्ग खुलेंगे. बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है. खर्च अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहेगी.
🌹-मीन राशि
आज के दिन परिस्थितियां अनुकूल रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे. लेकिन अज्ञान या गलत सलाह के कारण लाभ होना संदिग्ध रहेगा. बहुप्रतीक्षित अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा. धन लाभ रुक-रुककर होता रहेगा. घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी. इसपर अधिक खर्च भी रहेगा. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
मंगलमय होगा आज इस राशि के जातकों का दिन, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों का भाग्यफल