Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 09 मार्च 2025 रविवार का दिन (09 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा.
 

🌹मेष राशि
आज के दिन छात्रों को सामान्य से अधिक कठिनाईका सामना करना पड़ सकते हैं. फिर भी वे अपने निरंतर प्रयासों से सफलता प्राप्त कर सकते है. आज आपको अध्यायन के प्रति आपने दृष्टिकोण में अधिक ध्यान केंद्रित करना होगा. आर्थिक विषयों को छोड़ अन्य सभी प्रकार से सभी कार्यों में आपकी आशा के अनुकूल रहेगा दिन का आरंभ परिजनों के साथ मौज मस्ती का वातावरण मिलने से मानसिक रूप से शांति भरा रहेगा. आज यात्रा का मन बना रहे हैं तो इसे एक बार विचार अवश्य करें व्यवसाय की यात्रा को छोड़ अन्य यात्रा हानिकारक ही रहेगी.

🌹-वृष राशि
आज के दिन की सामान्य रहेगा. आज आपके माताजी के सेहत का ध्यान रखें. आज आप जिस के कार्य को हाथ में लेके अथवा जो भी नया कार्य आरंभ करने का मन बनाएंगे संध्या बाद से परिस्थितियां आप की पकड़ में आने लगेगी. मित्र परिचितों से शुभ समाचार की प्राप्ति होती सकती है. संतानों से नरमी से पेश आएं अन्यथा मानहानि हो सकती है नेत्रों में जलन पित के कारण खट्टी डकारें अथवा बुखार होने की संभावना है. अजय धन संबंधित वायदे किसी से भी ना करें आवश्यक कार्यों के लिए कल की प्रतीक्षा करना हितकर रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें.

🌹-मिथुन राशि
आज के दिन आपको सुख एवं सम्मान की प्राप्ति कराएगा. आज के दिन पैतृक संपत्ति की प्राप्ति आपके सुख में इजाफा करेगी. धन की आमद अचानक एवं आवश्यकता से कम ही होगी लेकिन किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने से मन में संतोष होगा निकट भविष्य में आय के नए स्रोत बनेंगे. आज सरकारी कार्यों को अविलंब पूरा करने का प्रयास करें अन्यथा बाद में. आज ऐसी सुविधा नहीं मिल पाएगी अधिकारी आज आप पर मेहरबान रहेंगे पारिवारिक वातावरण आनंददायक रहेगा.

🌹-कर्क राशि
आज के दिन शुभ फलदाई रहेंगे. आपकी आर्थिक और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पूर्व में मिली असफलता अथवा किसी पुराने प्रसंग को लेकर दिमाग गरम रहेगा. महिलाएं आज विशेष करो वाणी एवं व्यवहार पर नियंत्रण रखें अन्यथा बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगेगी. कारोबारियों को कोई नया लंबे समय तक लाभ देने वाला सौदा हाथ लगने की संभावना है. यात्रा आज अति आवश्यक होने पर ही करें अक्समात चोट लगने अथवा अधिक रक्त बहने के कारण कमजोरी आने की संभावना है.

🌹-सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ फलदाई है. आज आप को पूर्व में लिए किसी निर्णय पर संतोष होगा कार्य व्यवसाय में दिन भर रुक रुक कर धन की आमद होती रहेगी. माताजी के सेहत का विशेष सावधानी रखें. किसी मित्र परिचित के शुभ आयोजनों में सम्मिलित होने का योग बन रहा है लेकिन आज आप स्वयं धर्म एवं आध्यात्मिक कार्य में व्यवहारिकता मात्र ही रखेंगे परिवार का वातावरण रुठा हुआ रहेगा माता-पिता से सुख की प्राप्ति अवश्य होगी. छाती अथवा गले में संक्रमण होने से का कफ एवं जलन की समस्या रहेगी.

🌹-कन्या राशि
आज के दिन किसी प्रियजनों के साथ समय बिताना आनंददायक रहेगा. भाई बहनों की सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्रेमी योगोलों के लिए आज के दिन शुभ रहेगा. कार्यक्षेत्र पर आज पूर्व में लिए किसी निर्णय से हानि हो सकती है जिसके कारण मन कुछ समय के लिए शोक में डूबा रहेगा आज आर्थिक व्यवहार सोच समझकर ही करें उधार किसी को भूलकर भी ना दें अन्यथा वसूली नहीं कर पाएंगे दांपत्य जीवन में आज अधिक उतार-चढ़ाव देखना पड़ेगा. व्यवहार में नरमी लाएं अन्यथा किसी प्रियजन से संबंध विच्छेद हो सकता है. वैष्णो से आज दूर ही रहें अन्यथा लंबे समय के शारीरिक एवं मानसिक कष्ट भोगने पड़ेंगे धन की आमद न्यून रहेगी इसके विपरीत खर्च बड़े चढ़े रहेंगे.

🌹-तुला राशि
आज के दिन आप यदि लक्ष्य बनाकर कार्य करेंगे तो सोची हुई योजनाएं अवश्य बनेंगी. घुटने, कमर दर्द या अन्य कारणों से आपको परेशानी हो सकती है. कामों में सफलता मिलेगी, लेकिन क्रोध से बचना जरूरी है . आज मन में अनैतिक साधनों से धन कमाने के विचार भी आएंगे. आज भागीदारी के कार्यों की अपेक्षा अपने बल पर किया कार्य तुरंत एवं आशाजनक लाभ देगा भागीदारों अथवा पति पत्नी के बीच किसी गलतफहमी को लेकर झगड़ा होने की संभावना है.  दुर्व्यसनों से आज दूर ही रहें अन्यथा मानहानि के साथ कोर्ट कचहरी की नौबत भी आ सकती है.

🌹-वृश्चिक राशि-
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा आज के दिन आप प्रेम संबंधों के मामले में सफलता प्राप्त करेंगे. स्वस्थ ठीक रहेगा. किसी को पूर्व में किए गए वादे के कारण बंधन जैसा अनुभव करेंगे. पराक्रम शक्ति में वृद्धि होगी उलझन को अपने बुद्धि विवेक से धीरे-धीरे कम कर देंगे. आर्थिक लाभ के लिए किसी अन्य के भरोसे बैठना पड़ेगा आज मजबूरी में उधार लेने की नौबत भी आ सकती है संभव हो तो आज की जगह कर लेना ज्यादा ठीक रहेगा शरीर में कुछ ना कुछ कमी बनी रहेगी चेहरे का रंग भी फीका नजर आएगा स्त्री वर्ग से बोलचाल में नरमी बरतें अन्यथा मामूली बात करा सकती है.

🌹-धनु राशि-
आज के दिन आप प्रत्येक क्षेत्र में बुद्धि विवेक एवं धैर्य का परिचय देंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. जीवनसाथी के प्रति आपका दृष्टिकोण सकारात्मक रहेगा .सार्वजनिक क्षेत्र पर शक्ति में वृद्धि होगी. दिन ठीक-ठाक ही है फिर भी किसी के बहकावे अथवा कही सुनी बातों में ना आएं. सरकारी कार्य में अवरोध आएंगे इसलिए आज इन्हें टालने का ही प्रयास करें. घर परिवार एवं दांपत्य में मिलाजुला फल मिलेगा बाहर की अपेक्षा घर में अधिक शांति अनुभव करेंगे सिर अथवा बदन दर्द की शिकायत हो सकती धारदार हथियारों के प्रयोग में सावधानी बरतें. विपरीतलिंगी आकर्षण अधिक रहेगा.

🌹-मकर राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य की रुपरेखा बनेगी. आज आपके व्यवहार में दिखावा अधिक रहेगा केवल खाना पूर्ति के लिए ही अन्य लोगों से बात करेंगे. शारीरिक कष्ट होने की संभावना है कार्य क्षेत्र पर आज आप केवल अपने मन की ही करेंगे इसके कारण सहकर्मी को परेशानी होगी धन की आमद परिश्रम के बाद भी सामान्य से कम रहेगी दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव देखना पड़ेगा जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट रह सकते है. क्रोध पर संयम रखें अन्यथा आगे परिस्थितियां मुश्किल भरी होंगी.

🌹-कुंभ राशि
आज के दिन बीते कल की तुलना में आरामदायक रहेगा. अनैतिक संबंधों से दूर रहें. आज कार्य क्षेत्र पर बेवजह टकराव से बचें किसी अन्य की गलती आपके साथ आने पर क्रोध आएगा फिर भी धैर्य का परिचय दें अन्यथा बेवजह की मुश्किलें होंगी धन की आमद सामान्य रहेगी लेकिन आज आवश्यकता पड़ने पर किसी से कर्ज लेने की संभावना है दांपत्य जीवन में थोड़ी बहुत गर्मागर्मी के बाद शांति स्थापित होगी खानपान में संयम बरतने पर पेट में कब्ज दर्द गैस की शिकायत हो सकती है.

🌹-मीन राशि
आज दिन के आरंभ से मध्यान्ह तक मन में किसी न किसी कारण से भय बना रहेगा. आज कोई ज्यादा आशा नहीं रखें आर्थिक लाभ थोड़ा बहुत अवश्य होगा लेकिन धन हाथ में रुक नहीं पाएगा व्यवसाई वर्ग जिसका रेकी कुछ दिन से आशा लगाए बैठे थे आज उस में विफलता अथवा अचानक निरस्त होने की संभावना है भाई बंधुओं से आज बनाकर रहना उत्तम होगा परस्पर ईर्ष्या-द्वेष के संबंध होने पर भी किसी आवश्यक कार्य में इनकी ज़रूरत पड़ेगी पति पत्नी कही सुनी बातों पर ध्यान ना दें. यात्रा के समय अतिरिक्त सावधानी बरतें दुर्घटना में चोट आदि का भय है रक्त पित्त विकार गैस के कारण जलन हो सकता है.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aaj ka rashifal 08 march 2025 today horoscope sunday rashifal zodiac scorpio and aquarius sign day prediction
Short Title
जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का राशिफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार
Caption

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार

Date updated
Date published
Home Title

कर्क और मकर राशि के जातक वाणी-व्यवहार पर रखें नियंत्रण, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
1319
Author Type
Author