Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 7 जुलाई 2024, रविवार का दिन (7 July 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि-उपाय-ॐ सूर्याय नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगा.पेट संबंधी परेशानी हो सकतें है आज.सरकारी कार्य लंबित रहेंगे.मन मे बड़ी बड़ी योजनाए बनती रहेंगी लेकिन सहयोग की कमी और धन के अभाव के कारण इन्हें साकार नही कर पाएंगे.धन लाभ होगा लेकिन आवश्यकता की तुलना में ना के बराबर ही. अपनी भावनाओं को किसी के आगे सांझा करने से कतराएंगे आपसी संबंध को बचाना इसका मूल उद्देश्य रहेगा. लोगो की उद्दंडता को मजबूरन नजरअंदाज करना पड़ेगा. खर्च करने में भी मितव्ययता बरतेंगे. जिस भी कार्य को लेकर निश्चिन्त रहेंगे उसी में कुछ ना कुछ विघ्न उपस्थित होगा.
🌹-वृषभ राशि-उपाय-ॐ क्लीम कृष्णाय नमः
आज के दिन अनुकूल रहेगा.सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान तो बढ़ेगा लेकिन किसी स्वयं जन के कारण शर्मिंदगी भी देखनी पड़ेगी. आप दिन भर किसी ना किसी कारण से व्यस्त ही रहेंगे व्यस्तता को धन के साथ ना जोड़े. आज संबंधों को ज्यादा महत्त्व दें निकट भविष्य में ये ही धन लाभ कराएंगे. कार्य व्यवसाय से काम चलाऊ आय आसानी से हो जाएगी निवेश बेझिझक होकर कर सकते है. घरेलू कार्य समय से करने पर भी परिजन किसी न किसी कारण से नाराज ही रहेंगे. गृहस्थ की बाते मित्र स्नेही जन से भी ना बांटे हानिकर हो सकता है. किसी के ऊपर छींटा कशी करने से बचे.
🌹-मिथुन-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन कार्य सफलता वाला रहेगा लेकिन आज आपको लक्ष्य बनाए कर कार्य करना पडेगा तभी सफलता निश्चित होगी. मार्ग से भ्रमित करने वाले प्रसंग उपस्थित होंगे लाभ की जगह है वाले कार्य ज्यादा आकर्षित करेंगे दुविधा की स्थिति में जानकारों से सलाह लेकर ही कदम बढ़ाए अन्यथा लाभ होते होते हानि हो सकती है. उच्च प्रतिष्ठित लोगो की सहायता सरकारी क्षेत्र के काम आसान बनाएगी लेकिन इसके लिये अनैतिक मांगे भी माननी पड़ेंगी. पारिवारिक वातावरण शंकालु रहेगा घर के सदस्य एक दूसरे के कामो में कमियां निकालेंगे. सेहत मध्यान तक ठीक रहेगी इसके बाद हाथ पैरों में शिथिलता आएगी.
🌹-कर्क राशि-उपाय-ॐ क्लीम माधवाये नमः
आज का दिन का आरम्भ घर मे धार्मिक कार्यो से होगा इसके कारण चहल पहल भी रहेगी आध्यात्मिक पक्ष आज प्रबल रहेगा. कार्य क्षेत्र पर अन्य दिन की अपेक्षा कार्य विलंब से चलेंगे मंदी भी रहेगी. आर्थिक स्थिति धन की आमद कम एवं खर्च अधिक होने से सोचनीय रहेगी. आज आपके द्वारा कोई परोपकार भी होगा जसका लाभ सम्मान के रूप में लंबे समय तक मिलेगा लेकिन विरोधियों की बातों का बुरा नही मानने से शत्रु पक्ष आगे ज्यादा उदंडता कर सकता है. महिलाये आज धैर्य रहने पर भी मन का गुबार छुपा नही सकेंगी महात्त्वकांक्षाये अधिक रहने के कारण दुखी होंगी.
🌹-सिंह राशि-उपाय-ॐ श्री सूर्य नारायणाये नमः
आज दिन के आरम्भ से ही सेहत में गिरावट अनुभव होगी लेकिन कार्य भर के कारण अनदेखी करेंगे बाद में रोग बढ़ने पर ज्यादा परेशानी होगी कार्य भी अधूरे रह सकते है बेहतर रहेगा आज ज्यादा परिश्रम करने से बचे जोखिम वाले कार्य पानी अथवा उपकरणों से सावधानी रखें. कार्यो में उत्साहहीनता रहने के कारण पूर्व निर्धारित योजनाएं टालनी पड़ सकती है. व्यवसायिक स्थल पर प्रतिस्पर्धा के कारण टकराव की स्थिति बनेगी. आज के दिन शालीनता के साथ व्यवहार करना फायदेमंद रहेगा. अधिक क्रोध एवं ईर्ष्या की प्रवृति धन के साथ आपसी व्यवहार बिगाड़ेगी. लाभ हानि बराबर रहेंगे धन को लेकर भाग दौड़ व्यर्थ जाएगी.
🌹-कन्या राशि-उपाय-ॐ क्लीम केशवाय नमः
आज आपका विवेकी व्यवहार कार्य क्षेत्र पर सम्मान दिलाएगा .नए कार्य का आरंभ फिलहाल टालें पुराने अधूरे कार्य पूर्ण करने पर अधिक ध्यान दे समय पर कार्य पूरे ना करने पर सम्मान हानि हो सकती है. व्यावसायिक काम काज को लेकर अन्य लोगो के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा अवकाश भी लेना पड़ सकता है. लाभ आशानुकूल ना होने से थोड़ी निरशा भी रहेगी. महिलाये वाणी के प्रयोग में संतुलन बरते बेवजह कलह के प्रसंग बनने से रंग में भंग वाली स्थिति बन सकती है. संध्या के आस-पास थकान के कारण किसी काम मे मन नही लगेगा.
🌹-तुला राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय
आज के दिन मिश्रित रहेगा.आज परिवार का सहयोग रहेगा.जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.जोखिम भरे कार्यो से दूरी बनाकर रखें.सहयोग की कमी नही रहेगी लेकिन भाग्य का साथ ना मिलने से अधिक संघर्ष करना पड़ेगा. अपने बड़बोले पन के कारण स्वयं ही मुसीबतों को न्योता देंगे. परिजनो से आज अधिकतर कार्यो में वैचारिक मतभेद रहेंगे. महिलाये गलती करने पर लीपापोती करेंगी लेकिन सफल नही होंगी. नौकरी पेशाओ को लापरवाह होकर कार्य करने पर अधिकारियो की डांट सुन्नी पड़ेगी. स्वभाव में भी आज सुस्ती अधिक रहेगी. धन लाभ के अवसर हाथ से निकलने की संभावना है.
🌹-वृश्चिक राशि-उपाय-ॐ क्लीम कृष्णाय नमः
आज अपना मतलब साधने के लिये किसी की चापलूसी करने से भी परहेज नहीं करेंगे. लोगों को आपका व्यवहार हितेषी लगेगा, लेकिन अंदर स्वार्थ सिद्धि की भावना रहेगी. धन संबंधित परेशानी आज नहीं रहेगी. दिन आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति कराने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलने से संतोष रहेगा. नए कार्यों में निवेश कर सकते है. पैतृक संपत्ति के मामलों में उलझने रहेंगी. परन्तु परिवार के सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा. फिर भी झगड़ों को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें. दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे.
🌹-धनु राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय
आज कार्य क्षेत्र पर धीमी गति से कार्य करने पर लोगो की आलोचना सुन्नी पड़ेगी आर्थिक कारण से भी किसी से तकरार होने की सम्भावना है. आप जो भी कार्य करेंगे उसका विपरीत फल ही मिलेगा. अतिरिक्त आय कमाने के प्रलोभन में हाथ लगी पूंजी ना चली जाए इसका ध्यान रखें. गलत निर्णय अवश्य हानि का कारण बनेगा. परिजनो से मतभेद रहेंगे घरेलू झगड़े से बचने के लिये मौन धारण उत्तम उपाय है. मित्र परिचितों से भी संबंधों में उदासीनता अधिक रहेगी. धार्मिक पूजा पाठ के प्रसंग बनेंगे. दवाओं पर खर्च करना पड़ सकता है.
🌹-मकर राशि-उपाय-ॐ सूर्याय नमः
आज का दिन आप बेहतर रूप से व्यतीत करेंगे दिन के पूर्वार्ध में घर के किसी आवश्यक कार्य मे व्यस्त रहेंगे इससे कार्य क्षेत्र पर थोड़ा विलम्ब होगा फिर भी आज का दिन नौकरी पेशा और व्यवसायी दोनो के लिये विजय दिलाने वाला रहेगा. जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे वहां से पहले निराश होंगे लेकिन प्रयास करते रहने पर आश्चर्यजनक सफलता मिल सकती है. व्यवसाय में बेजिझक निवेश करे शीघ्र ही इसका लाभ मिलेगा. आपकी अथवा किसी सहकर्मी की गलती से हानि होने की भी सम्भावना है परंतु इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. घर के सदस्य आपसे कई उम्मीदे लगाए रहेंगे संभवतः उन्हें निराश नही करेंगे. स्त्रीवर्ग आपकी मनोदशा को भली भांति समझेगी.
🌹-कुंभ राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय
आज का दिन भाग-दौड़ वाला रहेगा व्यस्तता के चलते शरीर की उपेक्षा बाद में भारी पड़ेगी लेकिन आशाजनक ना सही लाभ मिलते रहने से निराश नही होंगे. कार्य व्यवसाय में उन्नति के योग बन रहे है आज की मेहनत निकट भविष्य में धन-धान्य की वृद्धि करायेगी. नौकरी वाले लोग भी कई दिनों से खल रही साधनो की कमी को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे लेकिन अभी नई वस्तुओ पर खर्च ना करें. आज के दिन आकस्मिक घटनाएं अधिक घटित होंगी. हानि भी हो सकती है. बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है. खर्च भी अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी. परिवार में किसी ना किसी कारण से मतभेद रहेंगे.
🌹-मीन राशि-उपाय-ॐ सूर्याय नमः
आपके लिये आज का दिन शुभ रहेगा दिन के आरंभ में स्वास्थ्य चुस्त रहेगा मन मे धन संबंधित उलझन रहेगी लेकिन अकस्मात लाभ के समाचार मिलने से उत्साह बढ़ेगा रुके कार्यो में गति आएगी. कुछ दिनों से टल रही मनोकामना की पूर्ति आज कर सकेंगे. व्यवसाय में नए अनुबंध मिलेंगे लेकिन नए कार्य का आरंभ आज ना करें. धन का निवेश शीघ्र ही फलदायी होगा. नौकरी वाले लोग मध्यान तक कार्य के प्रति कम ही गंभीरता दिखाएंगे. मित्र अथवा रिश्तेदारों के कारण कुछ समय के लिये परेशानी में पड़ेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज मकर और कुंभ वालों को हो सकता है आर्थिंक नुकसान, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल