वैदिक ज्योतिष में सभी 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जाना जा सकता है. आज 4 अप्रैल 2024, गुरुवार का दिन ( 4 April 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. आइए इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि- उपाय-"ॐ भगवते वासुदेवाय नमो नमः"
आज पुराने मित्रों से बातचीत करके मन को सुकून मिलेगा.भाग्य का साथ रहेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे.लेन-देन मै सावधानी रखें. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. व्यापार में अधिक लाभ होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. शत्रुओं का पराभव होगा. विवाद को बढ़ावा न दें. भय रहेगा. प्रमाद न करें.
🌹-वृषभ राशि-उपाय-"ॐ कलीं रामाय नमः"
आज पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. ऑफिस में कोई भी निर्णय लेते वक़्त सोच समझकर बात कीजिये. अनहोनी की आशंका रहेगी. शत्रुभय रहेगा. कानूनी अड़चन दूर होगी. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. रुके हुए कार्यों में गति आएगी. घर-बाहर सभी अपेक्षित कार्य पूर्ण होंगे. दूसरों के कार्य की जवाबदारी न लें.लेन-देन में सावधानी रखें.
🌹-मिथुन राशि- उपाय-"ॐ शुं शुक्राय नम:"
आज प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. स्थायी संपत्ति खरीदने-बेचने की योजना बन सकती है. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. छोटे भाइयों का प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. संचित कोष में वृद्धि होगी. प्रमाद न करें.जोखिम व ज़मानत के कार्य टाले .धर्म -कर्म के काम मे रुचि रहेगी. थकान महसूस होगा आज.
🌹-कर्क राशि-उपाय-"ॐ रां राहवे नम:"
आज व्यवसाय ठीक चलेगा. समय नेष्ट है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. जरा सी लापरवाही से अधिक हानि हो सकती है. पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है. चिंता तथा तनाव रहेंगे. अपनों से मतभेद संभव है.
🌹-सिंह राशि-उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नम:"
आज पारिवारिक समस्याओं में इजाफा होगा. चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. भागदौड़ रहेगी. दूर से बुरी खबर मिल सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. बनते कामों में बाधा हो सकती है. दूसरों से अपेक्षा न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. मातहतों से अनबन हो सकती है. कुसंगति से हानि होगी.
🌹-कन्या राशि-उपाय-"ॐ बृं बृहस्पतये नम:"
आज पुराने किए गए प्रयासों का लाभ मिलना प्रारंभ होगा. अपनों की सहायता कर पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. किसी बड़े काम करने की योजना बनेगी. व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. भाइयों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी.
🌹-तुला राशि-उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नमः"
आज नई योजना बनेगी जिसका लाभ तुरंत नहीं मिलेगा. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. शारीरिक कष्ट संभव है. चिंता तथा तनाव हावी रहेंगे. सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. आय बढ़ेगी. घर में प्रसन्नता रहेगी. ऐश्वर्य पर व्यय हो सकता है.
🌹-वृश्चिक राशि- उपाय-"ॐ कलीं गोविंदाय नमः"
आज शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है. सामाजिक प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होगी. निवेश शुभ रहेगा. अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.
🌹-धनु राशि- उपाय-"ॐ सों सोमाय नम:"
आज पूजा-पाठ में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे. अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. व्यापार लाभदायक रहेगा. नौकरी में चैन रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. बेचैनी रहेगी. चोट व रोग से बचें. विवेक से कार्य करें. लाभ में वृद्धि होगी. मान-सम्मान मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी.
🌹-मकर राशि- उपाय-"ॐ सूर्य नारायणाय नमः"
आज कोई बड़ी बाधा आ सकती है. राजभय रहेगा. जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को चोट पहुंच सकती है. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. व्यापार में वृद्धि होगी.
🌹-कुंभ राशि-उपाय-"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः"
आज दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. सुख के साधन जुटेंगे. पराक्रम बढ़ेगा. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. किसी पारिवारिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं. निवेश शुभ रहेगा. व्यापार ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. शत्रु परास्त होंगे.
🌹-मीन राशि- उपाय-"ॐ कलीं केशवाय नमः"
आज यात्रा में सावधानी रखें. जल्दबाजी से हानि होगी. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. पुराना रोग उभर सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. दूसरों के कार्य में दखल न दें. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. आय में निश्चितता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें. लाभ बढ़ेगा.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर
- Log in to post comments
कर्क और वृश्चिक वालों को हो सकता है शारीरिक कष्ट, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल