डीएनए हिंदीः आज का दिन ग्रह-नक्षत्र और सितारे आपकी सेहत से लेकर धन,नौकरी-व्यवसाय या आपसी संबंधों पर क्या असर डालेंगे, चलिए जान लें.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन अधिकांश समय लापरवाही करेंगे. प्रातः काल यात्रा की योजना बनेगी लेकिन अकस्मात अन्य कार्य आने से निरस्त हो सकती है. आज आप अपनी कामनाओं को त्याग परिजनों की आवश्यकता पूर्ति पर अधिक ध्यान दें. अन्यथा क्लेश हो सकता है. मेहनत इच्छाओं की तुलना में कम करेंगे ध्यान रहे आज की मेहनत कल किसी ना किसी प्रकार से वृद्धि कारक बनेगी. कार्य क्षेत्र पर ज्यादातर कार्य बिना बौद्विक श्रम किये सम्पन्न होंगे. जल्दबाजी में किसी से धन संबंधित वादे ना करें उधार आज भूल कर भी ना दें अन्यथा निश्चित ही डूबेगा. सेहत में ताजगी बनी रहेगी. लोभ से बचें समय स्वतः ही लाभदायक बना है.

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आप अपने असंतोषी आचरण से खराब करेंगे. परिस्थितियां अधिकांश समय आपके निर्णय के विपरीत रहेंगी. अपने काम निकालने की कला से आवश्यकता अनुसार लाभ बना लेंगे लेकिन आज किसी भी प्रकार का सुख आपको संतोष नहीं दे सकेगा. कार्य व्यवसाय की उलझनों के कारण मानसिक रूप से चिड़चिड़े रहेंगे किसी की गलती का गुस्सा अन्य के ऊपर उठाने पर सम्मान में कमी आएगी. आज आपकी प्रवृति बैठकर कार्य करने की रहेगी लेकिन धन लाभ चाहते हैं तो अधिक परिश्रम करना ही पड़ेगा तभी कल से इसका लाभ उठा सकेंगे. पुरानी बात याद आने पर मानसिक रूप से अशान्त और ग्लानि अनुभव करेंगे.

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन शुभ प्रसंग बनने से उत्साहित रहेंगे लेकिन आज अपने काम से काम रखें कही सुनी बातो पर ध्यान दिया तो किसी ना किसी से गरमा गरमी अवश्य होगी. आज पुरुषार्थ में कमी रहने पर भी धन लाभ के अवसर सुलभ होंगे लेकिन आपके प्रयास अनैतिक रूप से धन कमाने के अधिक रहेंगे. मार्ग चाहे कोई भी हो लाभ अवश्य देकर जायेगा भले बाद में समस्या ही लाये. नौकरी वाले लोग अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें छोटी भूल भी माफी के लायक नही रहेगी. मध्यान के बाद भाग दौड़ करनी पड़ेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
8 january daily horoscope of Aries-Taurus Gemini astrology prediction aaj ka rashifal career health fate
Short Title
मेष-वृषभ और मिथुन राशि वाले आज रहें सतर्क, जानें कैसा होगा आपका दिन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Today Horoscope of Aries-Taurus Gemini: मेष-वृषभ और मिथुन आज का राशिफल
Caption

Today Horoscope of Aries-Taurus Gemini: मेष-वृषभ और मिथुन आज का राशिफल

Date updated
Date published
Home Title

Today Horoscope: मेष-वृषभ और मिथुन राशि वाले आज रहें सतर्क, जानें कैसा होगा आपका दिन