डीएनए हिंदीः 5 फरवरी रविवार ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप में परोपकार की भावना अधिक रहेगी. अपने कार्यो को छोड़ दुसरो के कार्य करने के कारण परेशानी होगी परन्तु मानसिक संतोष भी रहेगा. दो पक्षो के विवाद के बीच व्यर्थ में फंस सकते है किसी की मध्यस्थता आज भूल कर भी ना करें. परिश्रम वाले कार्यो को करने में शारीरिक रूप से अक्षम रहेंगे. अर्थ एवं परिवारिक कारणों से  चिंता रहेगी. किसी से मदद लेना चाहेंगे उसमे भी निराशा ही मिलेगी. लोग आपकी मदद करने की जगह आपकी बातों को हास्य में लेंगे.

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन कार्यो में निरंतर मिल रही असफलता के कारण नकारात्मक विचार मन को परेशान करेंगे. शारीरिक रूप से भी शिथिल रहेंगे. व्यवसाय सम्बंधित आयोजन अधूरे रहने से कार्य क्षेत्र पर आपकी आलोचना भी हो सकती है. व्यवहारिकता की कमी के कारण लाभदायक सम्बन्ध टूट सकते है. नौकरी पेशा जातक काम से मन चुरायेंगे इसलिए अधिकारियो का कोप भाजन बनना पडेगा. संध्या के समय किसी स्त्री के सहयोग से धन लाभ की सम्भवना है. परिजनों से सम्बन्ध ठीक नहीं रहेंगे.

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन का पूर्वार्द्ध पहले की भांति शांति से व्यतीत करेंगे परन्तु इसके बाद का समय थोड़ा कष्टदायक रहने वाला है सभी महत्त्वपूर्ण कार्य आलस्य छोड़ जल्दी निपटाने का प्रयास करें. इस अवधि में धन लाभ भी होगा. मध्यान के बाद स्थिति बदलने से आकस्मिक खर्च बढ़ेंगे संकलित पूँजी खर्च हो सकती है. व्यापार में निवेश एवं धन की उधारी के व्यवहार सोच समझ कर ही करें. परिवार में किसी महिला के रूठने पर खुशामद करनी पड़ सकती है. 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप स्वार्थ सिद्धि के कारण आपसी मनमुटाव भुलाकर नए सिरे से कार्य करेंगे. परन्तु अधिकारियो से कार्य निकालना आसान नहीं रहेगा. कार्य क्षेत्र अथवा घर पर किसी अन्य व्यक्ति के कारण हंगामा खड़ा हो सकता है फिर भी पारिवारिक सदस्यों के एकजुट होने से समस्या का समाधान निकाल लेंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन परिश्रम वाला रहेगा परिश्रम के बाद ही निर्वाह योग्य आय बना पाएंगे. विरोधी चाह कर भी आपका बुरा नहीं कर पाएंगे. लंबी दूरी की यात्रा की योजना बनेगी भविष्य की योजनाओं पर खर्च होगा.

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आज कार्यो को काफी सोच विचारने के बाद ही करेंगे. कार्य क्षेत्र पर निर्णय लेने में थोड़ी परेशानी भी रह सकती है फिर भी सोची गयी योजनाएं अवश्य फलीभूत होंगी. धन लाभ थोड़े इन्तजार के बाद होगा. शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. घर में पूजा पाठ का आयोजन करवा सकते है. नए कार्यो की शुरुआत फिलहाल टालें. सुख के साधनों में वृद्धि होगी. विरोधी परास्त होंगे. परिवार में शांति रहेगी.

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन की शुरुआत में किसी से विवाद हो सकता है जिस के कारण मध्यान तक मन अशांत रहेगा. कार्य व्यवसाय में भी दिन उदासीन रहेगा परिश्रम का उचित फल नहीं मिलेगा. हाथ आये अनुबंध भी निरस्त हो सकते है. नौकरी पेशा जातक अधिक कार्य भार के कारण थकान अनुभव करेंगे. परिवार में किसी के स्वास्थ्य खराब होने अथवा महत्त्वपूर्ण कार्य निकलने से दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ेगा. आकस्मिक खर्च भी परेशान करेंगे. संतान आपकी अवहेलना करेगी.

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका ध्यान कार्य क्षेत्र पर कम ही रहेगा फलस्वरूप लाभ की आशा भी छोड़नी पड़ेगी. परन्तु फिर भी आज आकस्मिक रूप से धन की आमद होने से आप स्वयं भी आश्चर्य चकित रह जाएगे. भोग विलास की प्रवृति में अधिक समय देंगे. सामाजिक कार्यो की अनदेखी करने से व्यवहारों में कमी आएगी. गृहस्थ सुख उत्तम बना रहेगा. रिश्तेदारी में उपहारों का आदान प्रदान होगा. अविवाहित अथवा बेरोजगारों के लिए परिस्थिति सहायक बनेगी. यात्रा में चोटादि का भय है सतर्क रहें.

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप आस-पास बन रहे वातावरण से क्षुब्ध होकर एकांतवास करना पसंद करेंगे. परन्तु सांसारिक मोह अधिक रहने के कारण ज्यादा समय एक निर्णय पर नहीं टिक पाएंगे. समाज एवं परिवार में एक समय अपने आप को अलग थलग पाएंगे. क्रोध भी अधिक रहेगा फिर भी थोड़ा संयम विवेक रहने से किसी को परेशान नहीं करेंगे. संतान आपकी भावनाओं की कद्र करेगी परन्तु अहम् के कारण किसी का सहयोग नहीं लेंगे. आर्थिक कारणों से महत्त्वपूर्ण यात्रा अथवा अन्य व्यवहार प्रभावित रहेंगे. 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप तन मन से एकदम चुस्त रहेंगे. मानसिक प्रसन्नता रहने से कार्यो को बेहतर ढंग से कर पाएंगे अपने आस-पास का वातावरण विनोदी स्वभाव से हास्यमय बनाएंगे लेकिन ध्यान रहे आपकी हास्य भरी बातें किसी के दिल को चुभ भी सकती है. कार्य क्षेत्र से आशा के अनुसार लाभ नही होने पर भी परेशांन नहीं होंगे. अधिकारी वर्ग आज आपको कोई महत्त्वपूर्ण कार्य सौप सकते है जिसपर आप खरे उतरेंगे. परिवार में भी आप सक्रीय रहेंगे परिजनों की.परेशानियों को गंभीर लेकर तुरंत समाधान करेंगे.

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन सभी कार्यो में आशा के विपरीत फल रहेगा. विशेष कर धन सम्बंधित कार्य अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद ही करें. कार्य क्षेत्र पर गलत निर्णय लेने से धन के साथ मान हानि भी हो सकती है. पारिवारिक वातावरण भी कुछ ऐसा ही रहेगा. कार्य क्षेत्र की खींज घर में निकालने से वातावरण अशान्त बनेगा. पत्नी अथवा संतान से तकरार हो सकती है. बड़े बुजुर्ग अथवा अधिकारी भी आपसे नाराज रहेंगे. अनैतिक साधनो से धन कमाने की योजना में लाभ हो होगा परन्तु जोखिम भी अधिक रहेगा.

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन धन लाभ के अवसर मिलेंगे. कार्यो में गति आने एवं घर एवं कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था में सुधार होगा. भविष्य के प्रति निश्चिन्त रहेंगे. पारिवारिक सदस्य आपको पूरा सहयोग करेंगे. बीच-बीच में किसी पुराने विवाद के कारण अशांति बनेगी फिर भी स्थिति नियंत्रण में रहेगी. व्यवसाय में समय से पहले महत्त्वपूर्ण कार्य पूर्ण होने से धन की आमद सुनिश्चित होगी. बड़े बुजुर्ग आपकी प्रगति से प्रसन्न रहेंगे. आज अतिआत्मविश्वास की भावना भी रहेगी जिससे सम्मान हानि भी हो सकती है.

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आप आनंद से बितायेंगे. किसी मनोकामना अथवा बनाई योजना में सफलता मिलने की ख़ुशी दिन भर रहेगी. सेहत थोड़ी असामान्य रह सकती है स्वसन क्रिया सम्बंधित परेशानी बनेगी. कार्य क्षेत्र से आशा से अधिक लाभ कमा सकेंगे. यात्रा पर जाने का विचार होगा जिसमे थकान भी रहेगी परन्तु उत्साह के आगे अनुभव नहीं होगी. आस पड़ोसियों से ईर्ष्या युक्त सम्बन्ध रहेंगे. आप किसी से भी मदद लेने में सफल रहेंगे परन्तु किसी की मदद करने में आनाकानी कर सकते है. परिजन आपकी बात मानेंगे.

Url Title
5 February Sunday horoscope aaj ka rashifal Leo Virgo Libra Aquarius astrology predictions kaisa hoga din
Short Title
सिंह-तुला के लिए सुखद तो कन्या-वृश्चिक रहेंगे परेशान, जानें मेष से मीन तक का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyotishacharya Pritika Majumdar
Caption

Jyotishacharya Pritika Majumdar

Date updated
Date published
Home Title

सिंह-तुला के लिए सुखद तो कन्या-वृश्चिक रहेंगे परेशान, जानें मेष से मीन तक का राशिफल