डीएनए हिंदीः चलिए जानें आज का दिन तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों के लिए कैसा होगा.
तुला | Libra (जिनका नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू , ते से शुरू होता है)
आज का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. नौकरी व व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन मन में आपके विचारों का बाढ़ आता रहेगा. कठिन परिस्थितियों में आज कोई न कोई मदद करने के लिए तैयार रहेगा.
कड़ी मेहनत करने से ही सफलता प्राप्त होगी. कैरियर में आगे बढ़ने के लिए नए मौके मिलेंगे, जिसका बेनिफिट जरूर आपको लंबे समय तक मिलेगा. जिस भी कार्य को करेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी. किसी मित्र के सहयोग से रुके कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौका मिलेगा, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा.
विद्यार्थी किसी विषय में समस्या के लिए अपने सीनियर से मदद ले सकते हैं. आज आपको अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना होगा. आप अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करें, योग, ध्यान व ताजी हवा में सैर करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. व्यवसाय कर रहे जातक अपने व्यवसाय में धीरे धीरे प्रगति देखेंगे.
आज आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होते हुए नजर आ रहे हैं. नौकरी कर रहे जातक अपनी नौकरी में खुश नजर आएंगे. आज आप नौकरी के साथ-साथ कोई साइड काम भी कर सकते हैं, जिससे आपकी आय भी बढ़ेगी. आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे और उन्हें कहीं रोमांटिक डिनर पर भी लेकर जा सकते हैं.
सायंकाल का समय आप अपने माता पिता के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आप उनके मन की बातों को जान सकें. आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहने वाला है.
वृश्चिक | Scorpio (जिनका नाम तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से शुरू होता है)
पारिवारिक व मानसिक तनाव से मुक्ति मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा और परिवार से सहयोग मिलने से आप उत्साह से लबरेज रहेंगे. वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको अवश्य सफलता मिलेगी. आज का दिन आपका बेहतरीन रहने वाला है.
आपके मन में कुछ आईडिया आते रहेंगे, जिससे आपको मेहनत कम करनी पड़ेगी. साथ ही आप कुछ नया भी करने की कोशिश करेंगे. नए काम को शुरू करने को लेकर आप बहुत ही सुख रहेंगे.
अगर कोई संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं तो दिन अच्छा है. नौकरी व व्यवसाय में सहयोग से सफलता प्राप्त होगी. पारिवारिक जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी. नौकरीपेशा के लिए दिन सामान्य रहेगा. आप अपने व्यवसाय में अपने नए आइडिया को इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको कामयाबी मिलेगी. आज आप कुछ धन का निवेश भी करेंगे.
आज आप किसी पार्टी में जाएंगे या आपके किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपका रुका हुआ काम पूरे करने में आपकी मदद करेगा. आपको आय के भी अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप अपनी आर्थिक पक्ष को मजबूत बना पाएंगे. आज आप अपनी बात दूसरों के सामने रखने में कामयाब रहेंगे.
आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. आज अपने माता पिता से भी मिलवा सकते हैं.
आज आप अपने मित्र और परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाएंगे, जहां सभी लोग खूब आनंद करेंगे. संतान के भविष्य के लिए माता-पिता कुछ धन का निवेश करेंगे.
धनु | Sagittarius (जिनका नाम ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे से शुरू होता है)
आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिल सकता है. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. जो लोग राजनीतिक क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय अच्छा है. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा.
व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और उन्हें जीत हासिल होगी. माता पिता संतान पर गर्व महसूस करेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी.
सम्बंधो में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. सम्बंधो में मधुरता आ सकती है. आज आपके शत्रु आपको हानि पहुंचा सकते हैं. आज अपनी रणनीति किसी के साथ साझा न करें. स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कत आ सकती है. किसी व्यक्ति पर अधिक विश्वास न करें.
आज परिवार वालों के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने भी जा सकते हैं. आज आपका मित्र आपसे मिलने आपके घर आएगा, जिससे मिलकर आप काफी खुश नजर आएंगे लेकिन आपको बीती हुई बातों को नहीं उठाना है.
आप अपने मित्र के साथ कहीं घूमने फिरने जाएंगे. जहां आप अपने मन की बातों को साझा करेंगे. जो लोग घर से दूर नौकरी कर रहे हैं, आज उन्हें परिवार की याद सता सकती हैं. घर से ऑनलाइन कार्य करने वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है.
आज आप परिवार की भलाई के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. आप के निर्णय की सभी लोग सराहना करेंगे. माता जी के साथ आज आप किसी के घर दावत पर जाएंगे. परिवार में पूजा, पाठ, हवन आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
4 January Horoscope: तुला, वृश्चिक और धनु के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें अपना राशिफल