डीएनए हिंदीः 16 फरवरी गुरुवार ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. आइए जानते हैं आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शुं शुक्राय नम:'

आज का भविष्य : कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी. कोई बड़ी समस्या बनी रहेगी. चिंता तथा तनाव में रहेंगे. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने के प्रति रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा. रुके कार्यों में गति आएगी. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में चैन बना रहेगा.
 
वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शं शनैश्चराय नम: 

आज का भविष्य : कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. चोट व रोग से बचें. सेहत का ध्यान रखें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. झंझटों में न पड़ें. व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी. नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. परिवार में प्रसन्नता रहेगी.
 
मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ सों सोमाय नम:'

आज का भविष्य :जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से क्लेश होगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. ऐश्वर्य के साधनों पर सोच-समझकर खर्च करें. कोई ऐसा कार्य न करें, जिसके बाद में पछताना पड़े. दूसरे अधिक अपेक्षा करेंगे. नकारात्मकता हावी रहेगी.
 
कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बुं बुधाय नम:'
 
आज का भविष्य :वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बात बिगड़ सकती है. शत्रुभय रहेगा. कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. स्त्री वर्ग से सहायता प्राप्त होगी. नौकरी व निवेश में इच्छा पूरी होने की संभावना है.

सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शं शनैश्चराय नम:'

आज का भविष्य :भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. आर्थिक उन्नति होगी. संचित कोष में वृद्धि होगी. देनदारी कम होगी. नौकरी में मनोनुकूल स्थिति बनेगी. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. शेयर मार्केट आदि से बड़ा फायदा हो सकता है. परिवार की चिंता बनी रहेगी.
 
कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बृं बृहस्पतये नम:'

आज का भविष्य :लेन-देन में जल्दबाजी न करें. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति मार्गदर्शन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. झंझटों में न पड़ें.

तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ चं चन्द्रमसे नम:'

आज का भविष्य : व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. बेवजह किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. दूसरों के बहकावे में न आएं. फालतू बातों पर ध्यान न दें. लाभ में वृद्धि होगी.
 
वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बृं बृहस्पतये नम:'

आज का भविष्य :जल्दबाजी न करें. आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे. सामाजिक प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की बाधा दूर होगी. निवेश शुभ रहेगा. व्यापार में वृद्धि तथा सम्मान में वृद्धि होगी.
 
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बुं बुधाय नम:'

आज का भविष्य : जल्दबाजी से हानि होगी. राजभय रहेगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. सही काम का भी विरोध हो सकता है. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. निवेश शुभ रहेगा. सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें.
 
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ ह्रीं सूर्याय नम:'

आज का भविष्य : किसी अनहोनी की आशंका रहेगी. शारीरिक कष्ट संभव है. लेन-देन में लापरवाही न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा. शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है.
 
कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ सों सोमाय नम:'

आज का भविष्य : व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. विवेक से कार्य करें. लाभ में वृद्धि होगी. फालतू की बातों पर ध्यान न दें. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में उन्नति होगी. व्यापार-व्यवसाय की गति बढ़ेगी. चिंता रह सकती है. थकान रहेगी. प्रमाद न करें.

मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ अं अंगारकाय नम:'

आज का भविष्य : आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है या समय पर नहीं मिलेगी. पुराना रोग उभर सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. हल्की हंसी-मजाक करने से बचें. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. चिंता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. यश बढ़ेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
16 february 2023 horoscope Aries Leo Capricorn aaj ka rashifal astrology predictions kaisa hoga din
Short Title
Today Horoscope 16 February: मेष वालों की बढ़ेगी चिंता, सिंह-मकर को होगा फायदा,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से.
Date updated
Date published
Home Title

Today Horoscope 16 February: मेष वालों की बढ़ेगी चिंता, सिंह-मकर को होगा फायदा, जानें क्या कहते हैं इन 12 राशियों के सितारे