डीएनए हिंदीः आज का दिन ग्रह-नक्षत्र और सितारे आपकी सेहत से लेकर धन, नौकरी-व्यवसाय या आपसी संबंधों पर क्या असर डालेंगे, चलिए जान लें.

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना ले वरना बाद में पछताना पड़ेगा परिस्थितियां आज हानिकारक बनी हुई हैं. सही दिशा में जा रहा काम भी किसी की गलती से बिगड़ने की संभावना है. कार्य व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती नुकसान कराएगी.

धन को लेकर दो पक्षो में खींचतान की स्थिति बनेंगी धर्य से काम लें. अन्यथा मामला गंभीर हो सकता है. कार्य स्थल पर सहकर्मियों का असहयोगी व्यवहार अखरेगा. काम के समय आज सभी पीठ दिखाएंगे केवल घर के सदस्य ही कठिन परिस्थिति में साथ देंगे. पारिवारिक वातावरण भी किसी ना किसी कारण उखड़ा सा रहेगा. आरोग्य में कमी रहेगी.

दांपत्य जीवन में तनाव देखने को मिलेगा, जिससे आप परेशान दिखेंगे, लेकिन वरिष्ठ सदस्य की सहायता के द्वारा यह तनाव कम होगा. अपने कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जो आप काफी लंबे से प्रयास कर रहे थे वह पूरे होंगे.

विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे, जिससे उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुश नजर आएंगे. प्यार भरी बातें करेंगे और एक दूसरे को अच्छे से समझने का मौका मिलेगा. विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी.

कोई अच्छा कोचिंग सेंटर ज्वाइन करेंगे, जिससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. माता राशिपिता संतान के भविष्य को लेकर चिंतित दिखेंगे, जिसके लिए वह धन का निवेश करेंगे. आज का दिन अच्छा रहने वाला है.

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा. धर्म कर्म के प्रति आज निष्ठा रहेगी दान पुण्य करने के अवसर सुलभ होंगे इनका लाभ निकट भविष्य में किसी भी रूप में अवश्य मिलेगा. कार्य-व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक दयनीय रहेगी. इसके बाद एक आध सौदे मिलने से खर्च निकालने लायक आय हो जाएगी.

ज्यादा धन कमाने की कामना से आज दूर रहना ही बेहतर रहेगा. सहज रूप से जितना मिले उसमे संतोष करें. अन्यथा कोई नई मुसीबत आ सकती है. संध्या का समय व्यवसायी वर्ग के लिये सुखद रहेगा भविष्य से संबंधित शुभ समाचार मिलेंगे. घर की सुख शांति वाणी पर नियंत्रण पर निर्भर रहेगी. पेट संबंधित विकार होगा.

विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके. छात्र अपने कैरियर को लेकर आज काफी चिंतित दिखेंगे, जिसके लिए वह अपने सीनियर से बातचीत करेंगे, जिससे वह अपने कैरियर में प्रगति कर पाए.

आज जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, जिससे आप परेशान रहेंगे. आज का दिन व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा है. आज आपको अच्छा लाभ कमाने के संकेत मिल रहे हैं और आपके अपने ग्राहकों के साथ रिश्ते में मजबूती आएगी.

जो लोग नौकरी कर रहे हैं आज उन्हें नौकरी के साथ कोई नई नौकरी का ऑफर आ सकता है, जिसमें आय अधिक होगी. जो लोग बेरोजगार हैं, काम की तलाश में इधर राशिउधर भटक रहे हैं, आज उन्हें अच्छा रोजगार मिल सकता है, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का कार्य करते हैं, उन्हें कोई समाचार सुनने को मिलेगा.

आज आप माता राशिपिता से अपने मन की बातों को साझा करेंगे, जिससे काफी खुश नजर आएंगे. जो युवा अविवाहित है, आज उनके लिए कोई रिश्ता आएगा, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा. आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा.

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा. दिन का पहला भाग नासमझी के कारण व्यर्थ खराब होगा. परिजनो से बिना कारण के ही फटकार सुननी पड़ेगी स्वभाव में उद्दंडता तो रहेगी परन्तु स्थिति को भांप विरोध नही करेंगे. कार्य क्षेत्र पर भी आज मानसिक दबाव में कार्य करना पड़ेगा जो निर्णय सही लग रहे होंगे.

वह अंत समय मे गलत सिद्ध होंगे धन संबंधित व्यवहार आज देख भाल कर ही करें. विवाद होने की आशंका है. कार्य क्षेत्र पर भी गरमा गरमी का माहौल बनेगा जिसका सीधा असर काम पर पड़ेगा. धन लाभ में कमी आने से भी परेशान रहेंगे. संध्या का समय घर मे मौन रहकर बिताएं. धैर्य खोने पर विवाद बढ़ सकता है.

 व्यापार कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहने वाला है.

आज आपको अपने व्यापार में घाटा देखने को मिलेगा, जिससे आपका मन परेशान रहेगा. आज आप धन का निवेश करने का विचार करेंगे, जो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आज का दिन आपके लिए अच्छा है.

परिवार में पूजा राशिपाठ आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना होगा, इसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है नहीं तो रिश्तों में अनबन देखने को मिलेगी. आज आपका व्यापार ठीक ठाक चलेगा. व्यापार में नये राशिनये तरीकों को अपना सकते हैं, जिससे आप लाभ कमा पाएंगे.

मित्र के द्वारा आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. जो लोग बेरोजगार हैं, काम की तलाश में इधर राशिउधर भटक रहे हैं, आज उन्हें मनचाहा रोजगार मिल सकता है.

प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है. आप अपने प्रेमी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. माता पिता के साथ आप अपने मन की समस्याओं को साझा करेंगे. वरिष्ठ सदस्य आज आपके व्यापार में कुछ धन का निवेश भी करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
11 January daily horoscope Cancer Pisces Libra aaj ka rashifal Astrology Prediction of Health money relations
Short Title
कर्क और मीन विरोधियों से रहें सावधान, तुला वाले लालच से बचें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cancer-Pisces-Libra 11 January Horoscope: कर्क और मीन विरोधियों से रहें सावधान, तुला वाले लालच से बचें
Caption

Cancer-Pisces-Libra 11 January Horoscope: कर्क और मीन विरोधियों से रहें सावधान, तुला वाले लालच से बचें

Date updated
Date published
Home Title

कर्क और मीन विरोधियों से रहें सावधान, तुला वाले लालच से बचें