जून 2022 की इस तीसरी तारीख को बुध मार्गी हो रहा है. आज क दिन लक्ष्मी पूजा के लिये बेहद खास है. इस दिन पर नक्षत्रों का राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ता है. जानिए आज किस राशि के जातक को मिलेगा शुभ फल और, किसे जूझना होगा घाटे से. आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आज का राशिफल.
Slide Photos
Image
Caption
मेष
आज का दिन आशाजनक लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे. घर में शांति बनी रहेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - घर से निकलते समय थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पी लें.
वृष
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन केवल संभावनाओं पर आधारित रहेगा. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी. मित्रों का व्यवहार आज अनअपेक्षित ही रहेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज आपको गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए.
Image
Caption
मिथुन
आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है. आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव आपका लाभ करा देगा. दूसरों से आगे रखने में मदद करेगा. परिवार के साथ आज किसी समारोह में शामिल हो सकते है.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- श्री गणेश का पाठ करना शुभ रहेगा
कर्क
शारीरिक रूप से आज भारी महसूस करेंगे. बेवजह पैसे खर्च होंगे. अपनी उपयोगिता की ताकत को सकारात्मक सोच और बातचीत के जरिए विकसित करें. कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. यात्रा को टाल देना उचित रहेगा.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- पालक का दान करना शुभ रहेगा
Image
Caption
सिंह
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. किसी भी बात को धैर्य से सुनने की जगह तुरंत उत्तर देने से माहौल खराब होगा. नौकरी या व्यवसाय दोनों जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी. इसका परिणाम शून्य ही रहेगा. धन लाभ के लिय कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देना होगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - माता दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए दो गुड़हल के पुष्प अर्पित करें.
कन्या
आज का दिन अशांति से भरा रहेगा. धन लाभ किसी की खुशामद के बाद ही संभव है. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा. व्यस्ततापूर्ण जीवन रहेगा. कमाई के लिए दिन अच्छा है. कार्यां को छोड़ आराम करने का मन करेगा. घरेलू कार्यां में लापरवाही होने की संभावना है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - आज आप किसी मंदिर में घड़ी का दान कर दीजिए.
Image
Caption
तुला - आपकी इनकम भी बढ़ेगी. काम में अच्छे नतीजे हासिल होंगे. लेकिन आपको फिर भी ध्यान से काम करना होगा| गृहस्थ जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
शुभ अंक - 3 शुभ रंग - केसरिया
उपाय - माता लक्ष्मी को एक नारियल अर्पित कीजिए.
वृश्चिक - आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन विरोधी सक्रिय रहेंगे. रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रेम जीवन में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
शुभ अंक - 7 शुभ रंग - क्रीम
उपाय – मंदिर में चूरमे का भोग लगाएं.
Image
Caption
धनु
सेहत सामान्य रहेगी. अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे. व्यवसाय के लिए आज अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी, जिससे लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी. सरकारी कार्य भी थोड़े बौद्धिक श्रम से बना लेंगे. परिजनों के साथ संबंधों में निकटता आएगी. छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – संतों का आशर्वाद लें.
मकर
खरीदारी करने का मन बनेगा. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें. कार्य क्षेत्र पर छोटी सी चूक से बड़ा नुकसान होने की संभावना है. वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे. इसका ध्यान रखें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय – भगवान का पूजन पीले कनेर पुष्पों से करें.
Image
Caption
कुंभ
आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा. दिखावे की मानसिकता रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च होगा. सेहतआज सामान्य रहेगी. घर मे वातावरण शांत रहेगा.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- सूर्य को अर्ध्य दीजिए
मीन
आज के दिन आप अपनी महत्त्वकांक्षाओ की पूर्ति कर सकेंगे. कार्य क्षेत्र से धन के साथ सम्मान की भी प्राप्ति होगी. धन लाभ के प्रबलयोग है परंतु जल्दबाजी में गलत जगह निवेश भी हो सकता है. जिसके नुकसान भविष्य में उठान पड़ सकते है. सोच समझकर फैसलाकरें.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- साबुत उड़द का दान करें