Daily Horoscope 17th August 2022 : 17 अगस्त को सितारों की गतिविधियां क्या रहेंगी? कैसे बीतेगा दिन, तमाम जानकारियां लेकर आए हैं हम. ज्योतिष आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य के अनुसार आज मकर के द्वारा व्यवसाय में आज आपके किए गए प्रयास फलीभूत होंगे. वहीं कुम्भ की सभी योजनाएं उचित साबित होंगी. अन्य राशि के जातकों का भाग्यफल कैसा रहेगा, जानिए.
Slide Photos
Image
Caption
मेष राशि
आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे. रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी. करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा. लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं. परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं. लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे. अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं.
भाग्यांक: 6
वृष राशि
आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा. आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है. इससे आपको काफी खुशी होगी. दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें - हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें. आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं. आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है. खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं. आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा.
भाग्यांक: 5
Image
Caption
मिथुन
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा. कारोबार में निवेश के लिए आज अच्छा दिन है. परिवार के किसी सदस्य से आज आपको कोई मनमुटाव हो सकता है. धार्मिक कार्यों में थोड़ा समय निकाल सकते हैं.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - काला और नीला
उपाय - घर के मंदिर में कपूर का दीपक जलायें.
कर्क
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. भौतिक सुखों पर खर्च करेंगे. आय व्यय पर संतुलन बनाकर रखना होगा. व्यापार में आपको विवेक से काम लेना पड़ेगा. शत्रु भी आज आपको परेशान कर सकते हैं. इसलिए सावधान रहें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज आप उगते हुए सूर्य को थोड़ी देर निहार कर सूर्य मंत्र (ॐ घृणि सूर्याय नमः) बोलें.
Image
Caption
सिंह
आज आपका दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. जो बोएंगे, वही काटेंगे. मतलब आप जितना संघर्ष करेंगे, फल उतना ही मिलेगा. संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - जौ के आटे का दान करें.
कन्या
आज निवेश का उत्तम दिन है. मित्रों और कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. अनावश्यक तौर पर विवाद में फंसने से बचें. आय-व्यय का हिसाब रखें.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - गायत्री मंत्र का एक माला जप कीजिए.
Image
Caption
तुला
आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा परेशान रहेंगे. परिवार की ओर से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. रुके हुए धन प्राप्ति के योग हैं.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - आज किसी सफाईकर्मी को आर्थिक दान दीजिए.
वृश्चिक
आज यदि आप किसी से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, कुछ दिन के लिए टाल दें, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है. आज आपकी पत्नी से भी मतभेद हो सकते हैं.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - घर की बेटियों को आप कुछ उपहार भेंट कीजिए. आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी.
Image
Caption
धनु
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आज आपको अपने व्यापार में लाभ के योग हैं. किसी को उधार धन दिया है तो मिलने की संभावना है. पारिवारिक सदस्यों के बीच कहासुनी हो सकती है. इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - मैरून
उपाय - आज किसी को पैसे उधार न दें.
मकर
व्यवसाय में आज आपके किए गए प्रयास फलीभूत होंगे. घर परिवार में यदि कोई समस्या चल रही थी, वह आज समाप्त हो सकती है. आपको निवेश से फायदा मिल सकता है. आज आप थोड़े तनाव की चिंता से ग्रसित रहेंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग – पिंक
उपाय – पालक का दान करें.
Image
Caption
कुंभ
आज आपके लिए नई योजनाओं को साकार करने का दिन है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आज कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं. घर वालों की सेहत की चिंता आपको सताएगी.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय – साबूत मूंग का दान करें.
मीन
आज के दिन आप का मन थोड़ा परेशान रह सकता है, वह इधर-उधर भटकेगा. इसलिए आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले काफी सोच विचार कर लें. आज कहीं यात्रा पर जाने का योग है, लेकिन अनावश्यक खर्च करने से आज बचें. संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय – हरे नारियल को मंदिर में अर्पित करें.