डीएनए हिंदी: रविवार 4 सितंबर को गंडमूल नक्षत्र ज्येष्ठा का प्रभाव बना रहेगा और चंद्रमा का भी वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश हो रहा है. इसका प्रभाव शुक्र की दोनों राशियों वृष और तुला पर होगा और ये लाभ देने वाला होगा. तो चलिए जानें कि आज का दिन किन-किन राशियों के लिए शुभफल लाएगा.
Slide Photos
Image
Caption
मेष राशि वालों आज धन प्राप्ति के योग है.किसी मित्र के कारण धन लाभ के योग बन रहे है. आज सेहत का ध्यान रखें.पैर दर्द और जुकाम परेशान कर सकता है.
शुभ अंक – 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय .आज सुबह शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ायें...
वृष राशि वालों आज थोड़े लापरवाह रहेंगे.भाई बहन परेशान करेंगे. स्त्रियों से विरोध के योग है.साथ ही यात्रा के योग बन रहे है.
शुभ अंक – 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - आज माता लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करना आपके लिए शुभ रहेगा.
Image
Caption
मिथुन राशि वालों आज नयी मित्रता के योग हैं. नये लोगों से मित्रता होगी.आज परिवर्तन के योग हैं.कुछ नया आपके साथ हो सकता है.
शुभ अंक – 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा.
.
कर्क राशि वालों आज उन्नति का रास्ता खुलने वाला है. आपकी बुद्धि का लाभ आपको मिलने वाला है. आज जल से भय रहेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - आज देवी मंदिर में पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा.
Image
Caption
सिंह राशि वालों आज आप बातूनी ज्यादा रहेंगेऔर खुद को बड़ा दिखाने का प्रयास करेंगे. इससे आज नुकसान का योग बन रहा है. जेब कट सकती है या चोरी हो सकती है.
शुभ अंक – 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय – आज सूर्य की वस्तुओ का दान करे , धन वृद्धि होगी.
कन्या राशि वालों आज कोई धर्म कार्य में व्यास्त, रहेंगे.आज धन लाभ के योग बन रहे हैं लेकिन यात्रा से बचें क्योंेकि इससे नुकसान योग है.
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – हरा
उपाय - जिस मंदिर में दूध अर्पित कीजिए. ...
Image
Caption
धनु राशि वाले आज धर्म कार्यों से दूर रहेंगे.जातकों को आज धन की कमी रहेगी. जेब खाली रहने से तनाव रहेगा. हालांकि कुछ उपाय कर अपने कष्टक दूर कर सकते हैं.
शुभ अंक – 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - आज फटे पुराने कपड़े, रद्दी सामान, अखबार आदि को घर से बाहर निकाल दीजिए.
मकर राशि वालों को आज खान-पान का विशेष रूप से ध्यान रखें. पेट दर्द परेशान करने वाला है. आज धन लाभ के योग है. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक – 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय – गेहू का दान करे
Image
Caption
तुला राशि वालों आज हार के योग हैं. आज सफलता के मार्ग में अनेक बाधायें आयेगी...आज नौकरी में प्रगति होगी...पर व्यापार में कष्ट के योग हैं.
शुभ अंक – 7
शुभ रंग - क्रीम
उपाय - आज बिल्वपत्र शिवलिंग पर अर्पित करें.
वृश्चिक राशि वालों की कुंडली बता रही है कि अनबन के योग हैं. घरवालों से मनमुटाव हो सकता है.आज वाहन सावधानी से चलाएं, दुर्घटना का भय रहेगा.
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – पिंक
उपाय - आज गौ को जौ अर्पित करें.
Image
Caption
कुंभ राशि वालों आज धन लाभ के योग हैं. रिश्तों का लाभ मिलेगा. आज मित्रों का सहयोग रहेगा पर आलस्य के कारण काम बिगड़ सकता है. शुभ अंक – 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - आटा का दान करे .
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अध्यययन में बीतेगा और शिक्षा से जुड़े क्षेत्र वालों को लाभ मिलेगा. सम्मान में इजाफा होगा. हालांकि आज आपका कोई अपना बेहद प्रिय आपसे नाराज भी हो सकता है. जीवनसाथी का सहयोग आपको मिलेगा.
शुभ अंक .- 2
उपाय - तिल के तेल में दीपक जलायें.