Skip to main content

User account menu

  • Log in

25 August Horoscope : कर्क के आए अच्‍छे दिन तो कन्‍या राशि वाले रखें धैर्य, जानें आपके सितारे क्या कहते हैं

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. धर्म
  3. राशिफल
Profile picture for user ritu.singh@dnaindia.com
Submitted by ritu.singh@dna… on Thu, 08/25/2022 - 06:26

डीएनए हिंदी: गुरुवार 25 अगस्त कई राशियों के लिए खास होने वाला है. आज अश्लेषा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा इससे कर्क और कुंभ को लाभ मिलेगा. साथ ही आज का दिन कई लोगों के लिए मुनाफा दिलाने वाला साबित होगा.आइए जानते हैं आज का राशिफल.
 

Slide Photos
Image
मेष और वृष
Caption

मेष - आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. मानसिक रूप से थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. पहले से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. सामाजिक कामों से मान-सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय – ठाकुर जी का दर्शन करना शुभ रहेगा. 

वृषभ - आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ाएगी, लेकिन इनकम में बढ़ोतरी होने शुरू होगी, जिससे परेशानी का हल होगा. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और बातचीत करने से मनमुटाव समाप्त हो सकता है. दांपत्य जीवन में भी कुछ समस्याएं बन सकती है. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
उपाय - दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के लिए शिवलिंग पर दूध में शहद मिलाकर अर्पित करेें. 
 

Image
मिथुन और कर्क
Caption

मिथुन - आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. आप नए नए विचारों से अपने काम को अच्छी गति देंगे. व्यापार में लाभ होने के योग बनेंगे. शुभ समाचार मिलेंगे और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा. स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होगी. भाग्य का साथ मिलने से धन लाभ होगा.
उपाय - उदित होते सूर्य को अर्घ्य दीजिए. 

कर्क – आज काम में अच्छा उत्साह दिखाते हुए काम करेंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ और प्रशंसा मिल सकती हैं. आपके खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं, पर उन से छुटकारा पाने का कोई रास्ता मिल जाएगा. आर्थिक तौर पर आज का दिन बढ़िया रहेगा. प्रेम जीवन भी अच्छा रहने वाला है पर दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ने वाला है.
उपाय – साधु जन केा पीले वस्त्र का दान कर दीजिए. 

Image
सिंह और कन्‍या
Caption

सिंह - आज व्यापार में वृद्धि होगी. इनकम में बढ़ोतरी होगी. सुख सुविधाओं का आनंद मिलेगा. दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा. परीक्षा में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरी में समय परिवर्तन के योग बन सकते हैं. स्वास्थ्य मजबूत रहेगा.
उपाय – विष्णु मंदिर में एक कनेर का पुष्प अर्पित करें. 

कन्या - आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा. दांपत्य जीवन में तनाव रहने से काम में मन नहीं लगेगा और आप परेशानी महसूस करेंगे. तनाव से बचने की सलाह दी जा सकती है. आप सावधान रहें ताकि किसी बात पर झगड़ा ना हो. काम के सिलसिले में नतीजे आपके पक्ष में आएंगे.
उपाय - मंदिर के बाहर पीली मिठाई का भोग करें. 
 

Image
तुला और वृश्चिक
Caption

तुला - आज रोजगार में सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. टैक्स बचत का आपको लाभ मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में अच्छे पल आएंगे. अपने प्रिय से मन की बातें करेंगे. कहीं यात्रा पर जाना चाहेंगे. परिवार में स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
उपाय – केले का दान करें. 

वृश्चिक - आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. पर खर्चों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है. स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर रह सकता है. गाड़ी सावधानी से चलाएं. विरोधियों से सावधान रहें, वे आप के खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा लेकिन कुछ पारिवारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
उपाय - पढ़ने वाले छात्रों को स्टेशनरी का सामान वितरित करें. 
 

Image
धनु और मकर
Caption

धनु - आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक का रहने वाला है. कामों में अत्यंत व्यस्त रहना आपको मानसिक तौर पर परेशान जरूर करेगा, लेकिन आगे आप का रास्ता बढ़िया कर देगा. दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी लेकिन प्रेम जीवन में आज खुशी भरे पल आएंगे. परिवार का माहौल सामान्य रहेगा.
उपाय – संत महात्माओ कि सेवा करना आपके लिए शुभ रहेगा. 

मकर - आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपने बर्ताव पर ध्यान देना होगा. क्योंकि जरा जरा सी बात पर आप गुस्सा हो सकते हैं. जीवन में इसका बुरा असर पड़ सकता है. काम के सिलसिले में आज आपका प्रयास शानदार कहा जाएगा और आपको उसके अच्छे नतीजे भी मिलेंगे.
उपाय – केले के पेड़ का पूजन करना आपके लिए शुभ रहेगा. 
 

Image
कुंभ और मीन
Caption

कुंभ - आज आप अपनी मेहनत पर विश्वास रखेंगे जिससे सफलता मिलेगी. काम के सिलसिले में मेहनत का सिलसिला जारी रहेगा, और परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे. परिवार में तनाव देखने को मिल सकता है लेकिन परिवार के छोटों से आप को अच्छा सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन कमजोर है लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे. 
उपाय – पीला रेशमी वस्त्र का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा. 

मीन - आज आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. परिवार का माहौल आपके लिए सहयोगी रहेगा. घर में सुख आएगा और शांति भी होगी. दांपत्य जीवन के तनाव में कमी आएगी. काम के सिलसिले में आपको किसी बड़े व्यक्ति की सलाह बड़ी काम आएगी.
उपाय – धार्मिक पुस्तक का दान करें.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Short Title
25 अगस्‍त का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, चलिए जानें
Section Hindi
राशिफल
धर्म
लेटेस्ट न्यूज
Authors
ऋतु सिंह
Tags Hindi
horoscope today
Aaj Ka Rashifal
25 August Horoscope
Url Title
25 August Horoscope aaj ka rashifal Cancer have good day, Virgo have to be patient, see what your stars say
Embargo
Off
Page views
1
Created by
ritu.singh@dnaindia.com
Updated by
ritu.singh@dnaindia.com
Published by
ritu.singh@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
25 अगस्‍त का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, चलिए जानें
Date published
Thu, 08/25/2022 - 06:26
Date updated
Thu, 08/25/2022 - 06:26
Home Title

25 August Horoscope : कर्क के आए अच्‍छे दिन तो कन्‍या राशि वाले रखें धैर्य, जानें आपके सितारे क्या कहते हैं