Skip to main content

User account menu

  • Log in

Daily Horoscope 16 January: मेष-वृष-मिथुन-कर्क के लिए खास है आज का दिन, जानें सिंह से मीन तक का भी हाल

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. धर्म
  3. राशिफल
Profile picture for user ritu.singh@dnaindia.com
Submitted by ritu.singh@dna… on Sun, 01/15/2023 - 21:17

डीएनए हिंदीः 16 जनवरी सोमवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है़ चलिए जानें. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.
 

Slide Photos
Image
मेष और वृष
Caption

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन हर प्रकार से शुभ रहेगा.कार्य व्यवसाय में बुद्धि विद्या और संतान का सहयोग मिलने से कई दिनों से टल रही योजना को आगे बढ़ाएंगे.कार्य विस्तार और उन्नति होने से मन प्रसन्न रहेगा.आज आपका स्वभाव भी अन्य दिनों की तुलना में शांत रहेगा.मध्यान के बाद धन को लेकर किसी पर गरम हो सकते हैं फिर भी स्थिति आज आपके पकड़ में ही रहेगी.व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के कारण नए शत्रु बनेंगे.सन्तान भी आज शत्रु वृद्धि का कारण बन सकती है, पर इन बातों का आपकी दिनचर्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.धन की आमद आवश्यकता से अधिक ही होगी.घर का वातावरण कुछ समय को छोड़ सामान्य रहेगा.पर्यटन की योजना बनेगी उत्तम वाहन भोजन सुख मिलेगा.आरोग्य में थोड़ी नरमी अनुभव करेंगे.

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा आज आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनो पर संयम रखने की जरूरत है अथवा के दिनों से जमी दोस्ती अथवा स्नेह व्यवहार टूट भी सकती हैं.दिन के आरंभ से किसी कार्य मे असफल होने पर क्रोध आएगा परिज भी इच्छा के विपरीत कार्य कर आग में घी का काम करेंगे.दोपहर तक मानसिक रूप से विक्षिप्त जैसे व्यवहार करेंगे इसके बाद व्यावसाय से लाभ मिलने पर क्रोध को भूल जाएंगे.लेकिन कार्य क्षेत्र पर छोटे मोटे धन को लेकर भी झगड़ा करने पर आमदा होंगे.विवेकी व्यवहार रखे अन्यथा व्यवसाय में बदनामी होने पर लंबे समय तक परेशानी देखनी पड़ेगी.संध्या बाद दिन भर की खीज घर पर उतारने पर मुश्किल से शांत हुआ वातावरण फिर खराब होगा.चोटादि का भय है.

Image
मिथुन और कर्क
Caption

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन व्यावसायिक एवं आर्थिक विषयों में बीते कल की तुलना में अधिक बेहतर रहेगा.आज दिन के आरंभ से ही मन मे पर्यटन मनोरंजन का भूत सवार रहेगा लेकिन कार्य व्यस्तता भी अन्य दिन की तुलना में अधिक रहेगी फिर भी संध्या बाद सब कार्य छोड़ मनोकामना पूर्ति के लिये समय निकाल ही लेंगे.व्यवसाय से आज कम मेहनत और समय मे आशाजनक लाभ मिल जाएगा अन्य कार्यो में भी सहज सफलता मिलने से उत्साही रहेंगे आर्थिक रूप से दृढ़ता आएगी भविष्य के लिये संचय कर सकेंगे.आज घर के सदस्यों को प्रसन्न करने में पसीने छूटेंगे खर्च करने के बाद भी कोई न कोई नुक्स अवश्य निकालेंगे.सेहत में कुछ नरमी रहने पर भी दिनचर्या प्रभावित नही होने देंगे.

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका स्वभाव दो तरफा रहेगा स्वयं को बाहर से संतोषि प्रदर्शित करेंगे लेकिन अंदर से उथल पुथल लगी रहेगी.कार्य व्यवसाय को लेकर आज दूरदर्शी सोच लाभ नही करेगी तो हानि होने से भी बचाएगी.व्यावसायिक लेन देन को लेकर ज्यादा माथा पच्ची में नही पड़ेंगे लेकिन किसी के दबाव में आकर जल्दबाजी दिखाएंगे फिर भी कुछ ना कुछ लाभ ही मिलेगा.धन की आमद आज सीमित साधनों से पर आवश्यकता अनुसार हो जाएगी.माता अथवा संतानों से किसी विषय को लेकर तीखी बहस हो सकती है इसमें विजय आपकी ही होगी लेकिन परिजनों का दिल दुखाने पर ही.बाहर की यात्रा के प्रसंग बनेंगे परन्तु इसे टालने के प्रयास करेंगे.महिलाओं का रहस्यमयी व्यवहार घर मे संदेह पैदा करेगा सेहत अकस्मात बिगड़ने अथवा चोट-मोच का भय है.

Image
सिंह और कन्‍या
Caption

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कुछ अधिक ही करेंगे हर कार्य मे अतिरिक्त दिमाग चलाएंगे जहां केवल व्यवहारिकता से काम निकल सकता है वहां भी अपनी श्रेष्ठता का परिचय देने से नाहाई चूकेंगे अन्य लोगो को आपका स्वभाव सनकी जैसा लगेगा लेकिन बोलेंगे नही.कार्य क्षेत्र पर आज लाभ कमाने के अवसर मिलते रहेंगे लेकिन सफलता सब मे नही मिल पाएगी धन लाभ मेहनत और चतुराई के बल पर आशाजनक हो जाएगा.कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियो को शक की दृष्टि से देखेंगे जिससे कहासुनी तो नही पर मतभेद जरूर रहेंगे.मित्र परिजनों के आगे भी अक्लमंदी दिखाने पर आपकी हसी हो सकती है.पिता से व्यवसाय को लेकर विचार में भिन्नता रहेगी.आज का कुछ हिस्सा दवाओं पर खर्च होगा.

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको प्रतिकूल परिस्थितियो का सामना करना पड़ेगा मध्यान तक किसी विशेष कार्य से भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन इसका परिणाम निराशाजनक रहने से आगे काम करने का उत्साह नही रहेगा.धन को लेकर आज भी असमंजस की स्थिति में रहेंगे लोग एक बार कोई वस्तु अथवा धन लेकर वापस करने में आनाकानी करेंगे इस वजह से आपका काम बीच मे रुकेगा साथ ही किसी के ताने भी सुनने को मिलेगें.कार्य व्यवसाय से जोड़ तोड़ कर लाभ तो होगा परन्तु आकस्मिक हानि सारे लाभ पर पानी फेर देगी.कार्य क्षेत्र से संबंधित मामले में माता अथवा किसी स्त्री वर्ग के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन इनका जिद्दी स्वभाव रहने से काम निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी.जोड़ो में दर्द और कब्जी की शिकायत रह सकती है.

Image
तुला और वृश्चिक
Caption

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप अपने काम से कम रखेंगे फालतू की बातों में समय खराब करन पसंद नही करेंगे.दिन के पूर्वार्ध में कार्य व्यवसाय संबंधित योजना बनाएंगे लेकिन इनको अमल में नही ला सकेंगे एक बार अव्यवस्था पनपने पर सुधार करने की जगह जैसे तैसे कार्य निकालने पर जोर देंगे.मध्यान तक बिक्री कम रहने से धन संबंधित समस्या रहेगी लेकिन इसके बाद कही से आर्थिक लाभ होने पर राहत मिलेगी परन्तु धन तुरंत कही ना कही खर्च हो जाएगा.पारिवारिक वातावरण धार्मिक रहेगा महिलाएं आध्यात्म में डूबी रहेंगी व्रत उपवास के कारण सेहत भी शिथिल बनेगी.घर मे पूजा पाठ से वातावरण शांत बनेगा.लंबी यात्रा आज टाले चोरी अथवा अन्य कारणों से हानि हो सकती है.

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन रुके कार्यो को पूर्ण करने में सहायता दिलाएगा.सफलता आज लगभग प्रत्येक कार्य मे निश्चित रहेगा लेकिन आपका ही मन सही कार्य को छोड़ अनर्गल विषयो में भटकने से कुछ न कुछ कमी रह जायेगी.विदेशी वस्तुओ अथवा जन्म स्थान से दूर व्यवसाय से आकस्मिक लाभ की संभावना है.धन की आमद आज एक से अधिक मार्ग से होगी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी.सुख सुविधा जुटाने के लिये सोचना नही पड़ेगा.सहकर्मियो से किसी बात को लेकर अनबन होगींलेकिं आपकी आवश्यकता पड़ने पर सुलह भी जल्दी हो जायेगी.धर्म कर्म में आज रुचि कम ही रहेगी टाने टोटको में कुछ समय देंगे लेकिन निष्ठा यहां भी नही रहेगी.घर के सदस्य छोटी मोटी बातो को छोड़ प्रसन्न ही रहेंगे.संध्या का समय आनंद मनोरंजन में बीतेगा आकस्मिक दुर्घटना के योग है सावधान रहें.
 

Image
धनु और मकर
Caption

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपका स्वभाव अत्यंत रहस्यमय रहेगा अन्य लोगो के मन का भेद तुरंत ले लेंगे लेकिन अपने मन की बात किसी से नही बाटेंगे.कार्य क्षेत्र पर आज दौड़ धूप भी अधिक करनी पड़ेगी फिर भी आरम्भ में कार्यो में विफल होने पर गुस्सा आएगा पराक्रम में कमी आएगी लेकिन पूर्व संचित पुण्य से कुछ न कुछ लाभ कमा ही लेंगे.नौकरी वाले जातक आज मन कही अन्य जगह भटकने के कारण जबरदस्ती कार्य करेंगे अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें गरमा गरमी हो सकती है.संध्या का समय दिन की अपेक्षा बेहतर रहेगा सामाजिक क्षेत्र से सम्मान के साथ धन भी मिलेगा लेकिन खर्च भी करना पड़ेगा.आय व्यय में संतुलन बना लेंगे लेकिन बचत नही कर पाएंगे.संध्या बाद शरीर मे शिथिलता बनेगीं.

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन पूर्वार्ध से ही सेहत संबंधित समस्या खड़ी होगी सर पर कार्य का भार होने पर भी शारीरिक रूप से तैयार नही रहेंगे फिर भी जबरदस्ती करने पर मध्यान के समय समस्या गहरायेगी लेकिन सेहत की आज अनदेखी ही करेंगे.कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ मिलेगा व्यवसाय में गती रहने से थोड़े ही समय मे अधिक लाभ कमा लेंगे विरोधी वर्ग बाधा पहुचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे लेकिन आज सफल नही हो पाएंगे.धन की आमद एक साथ कई मार्ग से होगी.जोखिम वाले कार्य शेयर सट्टे आदि से जल्द लाभ हो सकता हैं फिर भी ज्यादा लालच में ना पढ़ें.परिवार में शांति रहेगी परिजन मोटा खर्च करने की योजना बनाएंगे.संध्या बाद का समय थकान के बाद भी आनंददायक रहेगा.
 

Image
कुंभ और मीन
Caption

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आशा के अनुकूल रहेगा कुछ समय के लिए मौसम में बदलाव के कारण सेहत में गिरावट अनुभव होगी फिर भी व्यस्तता के कारण अनदेखी करेंगे.आज अधिकांश कार्यो में किसी अन्य के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा जिसे भी अपने कार्य सौपेंगे वह कुछ ना कुछ गड़बड़ करेगा सहकर्मी एवं नौकरों की गतिविधि पर शक भी होगा क्रोध आएगा लेकिन मजबूरी में प्रदर्शन नही करेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार लाभ किसी ना किसी माध्यम से अर्जित कर ही लेंगे.घरेलू वातावरण किसी न किसी के रोगग्रस्त रहने से अस्त व्यस्त रहेगा.व्यर्थ के खर्च बढ़ेंगे यात्रा की योजना टलने से मित्र परिजन मायूस होंगे.

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिये वृद्धिकारक रहेगा आज आप जहां से लाभ हो संभावना लगाएंगे वहां से आशा से अधिक ही मिलेगा.कार्य व्यवसाय में उन्नति होगी कार्य क्षेत्र का वातावरण थोड़ा प्रतिस्पर्धात्मक रहेगा फिर भी आपके हिस्से का लाभ विपरीत परिस्थिति में भी आपके ही पास आएगा.व्यवसाय में निवेश करना पड़ेगा इसके परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेंगे कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियो की कमी खलेगी फिर भी तालमेल बिठा लेंगे.घर मे वातावरण किसी की जिद के कारण उथल पुथल रहेगा टालने पर भी इसके पीछे अधिक खर्च करना पड़ेगा.सेहत आज लगभग सामान्य ही रहेगी संध्या बाद कमर दर्द आलस्य थकान अधिक महसूस करेंगे.

Short Title
Today Horoscope: मेष-वृष-मिथुन-कर्क के लिए खास है आज का दिन
Section Hindi
राशिफल
धर्म
Authors
ऋतु सिंह
Tags Hindi
Rashifal 16 January 2023
Astrology
Daily Horoscope
Url Title
16 january monday horoscope aaj ka rashifal Aries Gemini Cancer Astrology-predictions-kaisa hoga aaj ka din
Embargo
Off
Page views
1
Created by
ritu.singh@dnaindia.com
Updated by
ritu.singh@dnaindia.com
Published by
ritu.singh@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Today Horoscope: मेष-वृष-मिथुन-कर्क के लिए खास है आज का दिन, जानें सिंह से मीन तक का भी हाल
Date published
Mon, 01/16/2023 - 05:17
Date updated
Mon, 01/16/2023 - 05:17
Home Title

Today Horoscope: मेष-वृष-मिथुन-कर्क के लिए खास है आज का दिन, जानें सिंह से मीन तक का भी हाल