डीएनए हिंदी. आपने प्रकाश पर्व के बारे में सुना होगा. कुछ लोगों के मन में सवाल भी होगा कि प्रकाश पर्व क्या होता है और इसे क्यों मनाया जाता है. प्रकाश पर्व को सिख समुदाय का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. सिखों के पहले गुरु नानक देव जी की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर तरह-तरह की तैयारियां की जाती हैं. नगर कीर्तन किया जाता है. इस दौरान पंज (पांच) प्यारे नगर कीर्तन की अगुवाई करते हैं. श्री गुरुग्रंथ साहिब को फूलों की पालकी पर सजाकर कीर्तन करते हुए पूरी संगत गुरुद्वारे पहुंचती है. इस दौरान एक महीना पहले से ही प्रभातफेरी निकाली जाती है, जिसमें काफी लोग हिस्सा लेते हैं. 


गुरु नानक देव की सीख आज के जीवन में भी आगे बढ़ने और एक आदर्श जीवन व समाज के लिए अहम हैं-

1. ईश्वर एक है. वह सर्वत्र विद्यमान है. हम सबका पिता वही है इसलिए सबके साथ प्रेम पूर्वक रहना चाहिए.

2. लोभ को त्याग कर मेहनत से धन अर्जित करना चाहिए.

3. किसी का हक नहीं छीनना चाहिए. जरूरतमंद की हमेशा मदद करनी चाहिए.

4. धन जरूरी है, लेकिन उसे जीवन में सबसे अहम नहीं बनाना चाहिए. 

5. स्त्री-पुरुष में भेद नहीं करना चाहिए. स्त्री का हमेशा आदर करना चाहिए.

6. तनाव मुक्त रहकर अपने कर्म को निरंतर करते रहना चाहिए.

7. संसार को जीतने से पहले स्वयं अपने विकारों पर विजय पाना अति आवश्यक है.

8. अहंकार कभी नहीं करना चाहिए बल्कि सेवाभाव से जीवन गुजारना चाहिए.

9. गुरु नानक देव पूरे संसार को एक घर मानते थे जबकि संसार में रहने वाले लोगों को परिवार का हिस्सा.

10. लोगों को प्रेम, एकता, समानता, भाईचारे का संदेश देना चाहिए.

Url Title
know what is prakash parv and what are the lessons from shri guru nanak dev
Short Title
जानें क्या होता है प्रकाश पर्व
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुरु नानक देव
Caption

गुरु नानक देव

Date updated
Date published