नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे सुनीता विलियम्स संग बाकी एस्ट्रोनॉट्स हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में सांता कैप पहने दिखाई दिए. ये एस्ट्रोनॉट्स घर से दूर अंतरिक्ष में अनोखे अंदाज में क्रिसमस मनाते हुए देखे गए. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर शुरू में 8 दिनों के अंतरिक्ष मिशन पर गए थे लेकिन स्पेसक्राफ्ट में कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनकी धरती पर वापसी लगातार टलती रही और अब उनके मार्च में वापसी करने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी मार्च 2025 तक टली, आखिर क्यों मजबूर हुई NASA?
सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाए आरोप
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर इन एस्ट्रोनॉट्स की सांता कैप फिलहाल सुर्खियां बटोर रही है. नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर, सुनी विलियम्स, निक हेग और डॉन पेटिट की इस हफ़्ते क्रिसमस की शुभकामनाओं ने नई अटकलों को हवा दे दी है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या मिशन लॉन्च से पहले ये एस्ट्रोनॉट्स अपने साथ सांता कैप और बाकी क्रिसमस का सामान ले गए थे या स्पेस में रहते हुए इन चीजों को उन्होंने खुद से तैयार किया था. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ये अंतरिक्ष यात्री स्पेस में हैं ही नहीं बल्कि यह किसी स्टूडियो की तस्वीरें हैं.
Astronaut stuck in space since June from an 8 day mission. How did they get Santa hats? pic.twitter.com/RZk3DJpa2m
— Brian Combs (@JoannCombs4720) December 20, 2024
OK. This is truly pathetic. Seems like the producers of the Truman Show are really starting to fuck up the script..... soooo why are these astronauts being shown with Santa hats? They were beamed down by SpaceX/Elon back in September. The math ain't mathing. 👇🏼🤔😵💫 https://t.co/ly9nGnn4Lw pic.twitter.com/8Xl71WZBwI
— Irritatingone 🙏❤️🇺🇲💪😎🐕🍷 (@SShield66033827) December 21, 2024
नासा ने तोड़ी चुप्पी
लोगों के इन आरोपों पर नासा को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा. नासा ने बताया कि सभी सजावट के सामान, गिफ्ट्स और एस्ट्रोनॉट्स के खाने-पीने की चीजें दरअसल नवंबर के आखिर में स्पेसएक्स से भेजी गई तीन टन की डिलीवरी में शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में ISS पर सात अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में बेहद कमजोर हो गई हैं सुनीता विलियम्स? NASA ने दिया हेल्थ अपडेट
सुनीता विलियम्स और अन्य लोगों के लिए हाल ही में डिलीवर किए गए पैकेज में कई खाने पीने की चीजों के अलावा स्पेस मिशन से जुड़े कुछ खास सामान भी थे. राशन के पहले हिस्से में हैम, टर्की, सब्ज़ियां और मीठा खाने वालों के लिए पाई और कुकीज़ जैसी स्वादिष्ट चीज़ें शामिल थीं. इन ज़रूरी चीज़ों को भेजने के अलावा नासा ने टोपियों और क्रिसमस ट्री जैसी चीजें भी भेजी थी.
यह भी पढ़ें- आसमान से वोट डालेंगी एस्ट्रोनॉट Sunita Williams, क्या है प्रोसेस और कब हुआ पहले ऐसा
अपने रेस्क्यू ऑपरेशन का इंतजार कर रहे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वापसी की यात्रा में इस महीने एक और बाधा आई. स्थगित कार्यक्रम के अनुसार मार्च के अंत से पहले उनके स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल पर सवार होकर घर वापस जाने की उम्मीद नहीं है. पहले फरवरी की शुरुआत में उनकी उड़ान निर्धारित की गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जून से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को कहां से मिली क्रिसमस कैप?