2024 के खत्म होने से कुछ दिन पहले नेचर लवर्स को आसमान में कुछ खास दिखने वाला है. दरअसल लोगों को एक खगोलीय घटना देखने को मिलेगी जिसे ब्लैक मून के नाम से जाना जानता है. ब्लैक मून शब्द का अर्थ है एक ही कैलेंडर महीने में दूसरी बार नया चांद दिखना. हालांकि एस्ट्रोनॉमी में इसे आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं दी गई है फिर भी एस्ट्रोलॉजर्स और सितारों को देखने वालों के बीच यह काफी लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें- मिलिए उन 17 बच्चों से जिन्हें राष्ट्रपति से मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

किन जगहों पर दिखाई देगा ब्लैक मून
यूएस नेवल ऑब्जर्वेटरी के अनुसार यह घटना 30 दिसंबर को शाम 5:27 बजे ET (2227 GMT) को होगी. अमेरिका में रहने वालों को ब्लैक मून 30 दिसंबर को दिखाई देगा. वहीं यूरोप, अफ्रीका और एशिया के लोग इसे 31 दिसंबर को देख सकेंगे. भारत में ब्लैक मून को 31 दिसंबर को सुबह 3:57 बजे देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- कितनी है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस? यहां पढ़ते हैं स्टारकिड्स

ब्लैक मून क्या होता है और क्यों होती है यह घटना
अमावस्या तब होती है जब सूर्य और चंद्रमा आकाश में एक सीध में आ जाते हैं जिससे चंद्रमा का प्रकाशित भाग पृथ्वी से दूर हो जाता है. इससे चंद्रमा हमारे लिए अदृश्य हो जाता है. चूंकि चंद्र चक्र लगभग 29.5 दिनों का होता है इसलिए कभी-कभी एक महीने में दो अमावस्याएं हो सकती हैं. जब ऐसा होता है तो इसे ब्लैक मून कहते हैं. यह ब्लू मून के समान है, जो तब होता है जब एक महीने में दो पूर्ण चंद्रमा होते हैं. याद रखें अमावस्या के दौरान हम चंद्रमा को तब तक नहीं देख सकते जब तक कि सूर्य ग्रहण न हो.

यह भी पढ़ें- जून से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को कहां से मिली क्रिसमस कैप?

कैसा दिखता है ब्लैक मून
आप ब्लैक मून को खुद नहीं देख पाएंगे बल्कि यह रात में आकाश को और अधिक काला कर देता है. इस काली रात में आप तारों, ग्रहों और यहां तक की दूर की आकाशगंगाओं को भी अधिक स्पष्ट रूप से देखने में मदद करता है. दूरबीन या टेलीस्कोप का इस्तेमाल करने से आप इन्हें और भी बेहतर तरीके से देख पाएंगे. इस दौरान आप बृहस्पति को पूरी रत और शुक्र को शाम के वक्त देख पाएंगे. उत्तरी गोलार्ध में ओरियन, वृषभ और सिंह जैसे नक्षत्र भी दिखाई देंगे. दक्षिण दिशा में रात के आकाश का सबसे तमकीला तारा सिरियस भी दिखाई. दक्षिणी गोलार्ध में दक्षिणी क्रॉस (क्रूक्स) दिखाई देगा, साथ ही नक्षत्र कैरिना में कैनोपस भी दिखाई देगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
The moon will turn black in the sky tonight Know from experts what exactly is Black Moon 2024
Short Title
आज रात आसमान में काला हो जाएगा चांद! एक्सपर्ट से जानिए क्या होता है Black Moon
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Black Moon 2024
Caption

Black Moon 2024 

Date updated
Date published
Home Title

आज रात आसमान में काला हो जाएगा चांद! एक्सपर्ट से जानिए क्या होता है Black Moon

Word Count
457
Author Type
Author
SNIPS Summary
आज रात नेचर लवर्स को आसमान में कुछ खास दिखने वाला है, जानें क्यों चांद हौ जाता है काला और कहां-कहां देख पाएंगे यह खगोलीय घटना
SNIPS title
आज रात काला हो जाएगा चांद! एक्सपर्ट से जानिए क्या होता है Black Moon