भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापसी एक बार फिर टाल दी गई है. अब उनकी घर वापसी मार्च 2025 के बाद ही हो सकती है. सुनीता विलियम्स जून 2024 से ही ISS में फंसी हुई हैं और फरवरी 2025 में उनके धरती पर वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से उनका लौटना फिर से टल गया है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति और क्या है उनका प्रोफेशन?
नासा ने विलियम्स की वापसी स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से कराने की योजना बनाई है लेकिन इसकी लॉन्चिंग अगले साल मार्च के अंत या अप्रैल से पहले नहीं होगा. स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन के लॉन्चिं में देरी के कारण अंतरिक्ष यात्रियों को और भी अधिक समय तक स्पेस में रहना पड़ेगा. शुरू में मौजूदा क्रू-9 टीम को बदलने और विलियम्स और विल्मोर को फरवरी 2025 में वापस लाने का प्लान बनाया गया था लेकिन क्रू-10 की रवानगी अब मार्च के अंत में रि-शेड्यूल की गई है.
यह भी पढ़ें- Sunita Williams स्पेस में कैसे गुजार रही हैं एक-एक दिन?
ISS पर चल रहे साइंटिफिक रिसर्च और स्पेसवॉक
ISS पर लंबे समय तक रहने के दौरान सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक साइंटिफिक रिसर्च और स्पेसवॉक को मैनेज करना है. नासा ने आश्वासन दिया है कि स्टेशन पर रिसर्च जारी रहेगा. विलियम्स सहित क्रू-9 कई अहम रिसर्च को पूरा करने और स्पेसवॉक की तैयारी पर केंद्रित है. इनके लिए एक स्थिर और समर्पित क्रू मेंबर्स की जरूरत होती है. यही वजह है कि नासा ने क्रू-10 के आने तक क्रू-9 के ISS में रुकने की अवधि को बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें- सिर्फ Sunita Williams नहीं, इन 5 लोगों ने भी स्पेस को बना लिया था अपना घर
अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने का एस्ट्रोनॉट्स पर प्रभाव-
अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने से अंतरिक्ष यात्रियों के लिए शारीरिक चुनौतियां भी आती हैं. मानव शरीर को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के तहत काम करने के लिए बना हुआ है लेकिन अंतरिक्ष शून्य गुरुत्वाकर्षण में अंतरिक्ष यात्रियों को कई शारीरिक बदलावों का अनुभव होता है. इनमें हड्डियों के घनत्व, मांसपेशियों के द्रव्यमान में कमी और दिल और लिवर जैसे अंगों में बदलाव शामिल है.
हालांकि ये बदलाव आम तौर पर अंतरिक्ष यात्रियों के पृथ्वी पर लौटने के बाद खुद ही दुरुस्त हो जाते हैं लेकिन फिर भी लंबे अंतरिक्ष मिशनों के लिए चुनौतीपूर्ण होते हैं. ऐसे में ISS में रहने से पहले और उसके दौरान उन्हें नियमित हेल्थ चेकअप और फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है. नासा ने भी साफ कर दिया है कि विलियम्स सहित अंतरिक्ष यात्रियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा उसकी सबसे पहली प्राथमिकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी मार्च 2025 तक टली, आखिर क्यों मजबूर हुई NASA?