Sunita Williams Returns: 9 महीने के लंबे अरसे के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से धरती पर सफल और सुरक्षित तरीके से वापसी हो गई है. उनकी वापसी स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान ड्रैगन के द्वारा हुई है. नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्रियों का आगमन भारतीय समय के मुताबिक सुबह 3:27 बजे हुआ है. धरती पर लैंडिग करते हुए जैसे ही कैप्सूल खुला, उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया.
Splashdown of Dragon confirmed – welcome back to Earth, Nick, Suni, Butch, and Aleks! pic.twitter.com/M4RZ6UYsQ2
— SpaceX (@SpaceX) March 18, 2025
नासा ने स्पेसएक्स का किया शुक्रिया
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में 286 दिनों से मौजूद थे. वो क्रू-9 मिशन का हिस्सा थे. आज सुबह ड्रैगन कैप्सूल के फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में उतरते करते ही उनकी सफल लैंडिंग हुई. आपको बताते चलें कि क्रू-9 मिशन महज 8 दिनों के लिए ही स्पेस में गया थे, बावजूद इसके सफल लैंडिंग होने में 9 महीने का समय लग गया. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के सफल वापसी को लेकर नासा की ओर से स्पेसएक्स को शुक्रिया कहा गया है.
वापसी के बाद स्ट्रेचर पर ले जाने की वजह
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सुरक्षित लैंडिंग हुई है. इस दौरान वो बीमार या जख्मी नहीं हुए. सवाल ये है कि फिर भी उन्हें वापसी के बाद कैप्सूल से लेकर स्ट्रेचर की सहायता से क्यों लेकर जाया गया. दरअसल इसको लेकर के मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है ये प्रक्रिया इनके अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मिशन (ISS) का कई खास हिस्सा नहीं बल्कि एक तरह का प्रोटोकॉल है. जब भी किसी अंतरिक्ष यात्री की धरती पर वापसी होती है तो यही प्रक्रिया अपनाई जाती है. इसका कारण अंतरिक्ष और पृथ्वी के गरुत्वाकर्षण के बीच अंतर होना है. इस वजह से यात्री धरती पर लौटने के तुरंत बाद चलने में असमर्थ होता है.
बॉडी के भीतर होते हैं कई तात्कालीन बदलाव
अंतरिक्ष में उसकी बॉडी के भीतर कई तात्कालीन बदलाव होते हैं. इन्हीं वजहों का नतीजा होता है कि उन्हें स्ट्रेचर के सहायते से कुछ समय के लिए चलना पड़ता है. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सेहत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सेहत सही है. किसी प्रकार की कोई विशेष दिक्कत नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, वापसी के बाद स्ट्रेचर पर ले जाई गईं, जानें कैसी है सेहत