डीएनए हिंदी: विलियम शैटनर (William Shatner) की उम्र 90 साल की है. इतनी उम्र में अंतरिक्ष में जाने वाले वह सबसे उम्रदराज़ शख्स बने हैं. विलियम शैटनर, जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजन (Blue Origin) जॉय राइड के ज़रिए अंतरिक्ष में पहुंचे थे. अब उन्होंने एक किताब लिखी है और अंतरिक्ष में अपना अनुभव शेयर किया है. विलियम ने बताया है कि उन्हें स्पेस में बहुत डर लग रहा था. उन्होंने कहा कि जब पलटकर दूसरी तरफ देखा तो कुछ भी रहस्यमयी नहीं लग रहा था, आंखों के आगे सिर्फ़ मौत ही नाच रही थी.

ब्लू ओरिजन के न्यू शेपर्ड स्पेसक्राफ्ट में विलियम शैटनर के साथ तीन अन्य लोग भी गए थे. ब्लू ओरिजन प्रोजेक्ट के तहत आप पैसे चुकाकर स्पेस में 100 किलोमीटर ऊंचाई तक जा सकते हैं. इतनी ऊंचाई पर गुरुत्वाकर्षण बल बिल्कुल महसूस नहीं होता है और आपको लगता है कि आपका वजन शून्य हो गया है. इससे पहले, स्पेस में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के जाने का रिकॉर्ड 82 साल के वैली फंक के नाम था. 90 साल के विलियम शैटर ने स्पेस में 10 मिनट बिताने के साथ ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- UFO क्या होता है? क्या इससे सच में 'कोई मिल गया' जैसा जादू धरती पर आ सकता है?

स्पेस में जारी ही जीरो लगने लगा शरीर का वजन
विलियम शैटनर ने अपनी किताब में लिखा है, 'बड़े शोर शराबे के साथ हम अंतरिक्ष में गए. मैंने पीछे देखा तो धरती गायब सी हो रही थी. स्पेसक्राफ्ट में एक ऐसी डिवाइस थी जो हमें बता रही थी कि हम कितना गुरुत्वाकर्षण (gs) महसूस कर रहे हैं. जब gs 2 हो गया और मैंने अपना हाथ उठाने की कोशिश की तो ये मुश्किल लगा. 3 gs पर मुझे लगा कि मेरा चेहरा सीट में धंसता जा रहा है. मुझे लगा कि मैं ये सब सह नहीं पाऊंगा. एक समय तो मन में ख्याल आया कि मर तो नहीं जाऊंगा? मेरी हालत खराब हो रही थी, अचानक gs एकदम जीरो हो गया, हमारा वजन जीरो हो गया. हम तैरने लगे थे.'

यह भी पढ़ें- ISRO के चंद्रयान-2 ने खोज निकाला चांद की सतह पर सोडियम, क्यों टिकी दुनिया की निगाहें?

उन्होंने बताया कि इतनी ऊंचाई से धरती तो बमुश्किल दिखाई दे रही थी. जब दूसरी तरफ देखा तो घना, खाली अंधेरा था. शैटनर ने आगे लिखा है, 'इतने अंधेरे में देखना काफी डराने वाला था. मैंने पलटकर धरती की ओर देखा तो धरती का आकार, बादल और नीला समंदर दिखाई दिया. तब मुझे एहसास हुआ कि हमारी पृथ्वी क्यों मां कही जाती है और मैं उससे ही दूर जा रहा था.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
oldest space tourist William Shatner shares experience after touring in blue origin joy ride
Short Title
स्पेस में गए 90 साल के बुजुर्ग ने बताई दास्तान, 'धरती ही मां है, वहां तो लगा मौत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
स्पेस में गए थे 90 साल के विलियम शैटनर
Caption

स्पेस में गए थे 90 साल के विलियम शैटनर

Date updated
Date published
Home Title

स्पेस में गए 90 साल के बुजुर्ग ने बताई दास्तान, 'धरती ही मां है, वहां तो लगा मौत आ गई'