नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने एक ऐसे एस्टेरॉयड (Asteroid) को खोज निकाला है, जो 2032 में पृथ्वी से टकरा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो धरती पर भारी तबाही आ सकती है.  हालांकि, वैज्ञानिक अभी यह पता करने में जुटे हैं कि यह धरती के नजदीक से गुजरेगा या टकराएगा. इस एस्टेरॉयड आकार पहाड़ जैसा बताया जा रहा है. 

नासा कहना है कि एस्टोरॉयड 2024 YR4 नाम के एस्टेरॉयड पर नजदीक से नजर रखे हुए हैं. आशंका है कि यह 22 दिसंबर 2032 को धरती से टकरा सकता है. हालांकि, इसके टकराने की उम्मीद मात्र 1 प्रतिशत है. एस्टेरॉयड का आकार लगभग 130 से 300 फीट चौड़ा हो सकता है.

फिलहाल यह एस्टोरॉयड धरती से 4 करोड़ 35 लाख किलोमीटर दूर है. धीरे-धीरे यह नीचे की ओर बढ़ रहा है. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती की बात यह है कि कुछ महीने बाद यह दिखना बंद हो जाएगा. तब वैज्ञानिकों को इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा.

2028 में फिर दिखने लगेगा एस्टोरॉयड 
दुनियाभर की स्पेस एजेंसियां खगोलविद शक्तिशाली टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर इसकी निगरानी रखने का प्लान बना रहे हैं. यह साल 2028 में फिर से दिखने लगेगा. लेकिन तब यह क्षुद्रग्रह धरती के बिल्कुल करीब न आ जाए. इसलिए वैज्ञानिकों की टेंशन बढ़ती जा रही है. 

इस एस्टोरॉयड को लेकर फरवरी के पहले सप्ताह में यूरोपीय स्पेस एंजेंसी के नेतृत्व में वियना में स्पेश मिशन प्लानिंग एडवाइजरी ग्रुप की मीटिंग होने वाली है. जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. इसे धरती से टकराने से कैसे रोका जाए, फिलहाल वैज्ञानिक इसकी खोज में लगे हैं.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
nasa found huge mountain size asteroid 2024 yr4 it may hit Earth in year 2032
Short Title
मात्र 7 साल और... धरती पर आने वाली है बड़ी तबाही, रोकने में जुटे वैज्ञानिक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asteroid moving towards Earth
Caption

Asteroid moving towards Earth

Date updated
Date published
Home Title

बस 7 साल और... धरती पर आने वाली है बड़ी तबाही, रोकने में जुटे दुनियाभर के वैज्ञानिक

Word Count
341
Author Type
Author