डीएनए हिंदी: नासा (NASA) अंतरिक्ष (Space) से धरती (Earth) पर आने वाले एस्टेरॉयड ( asteroid) को रोकने के लिए मिशन डार्ट का मंगलवार को परीक्षण करने वाला है. नासा का यह मिशन मंगलवार सुबह करीब 4.45 पर होने शुरू होने वाला है. डबल एस्टेरॉयड डायरेक्शन टेस्ट (DART) अपने अंतिम चरण में है. 

नासा के वैज्ञानिक स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft) अंतरिक्ष में भेजेंगे और डिमोर्फोस (Dimorphos) से उसे टकराएंगे. डिमोफोर्स एक स्टेरॉयड है जिससे टकराने के बाद यह साफ हो सकेगा कि भविष्य में धरती की ओर आने वाले क्षुद्र ग्रहों को अंतरिक्ष में ही नासा तबाह कर सकेगा या नहीं.

नासा ने इसे क्यूब के शेप में डिजाइन किया है. इस इंपैक्टर व्हीकल की साइज किसी वेडिंग मशीन की तरह है. यह एक फुटबॉल स्टेडियम जितने बड़े आकार के एस्टेरॉयड से टकराएगा. देखने वाली बात यह होगी कि टकराने के बाद डिमोफोर्स की दिशा बदलती है या नहीं. यह स्टेरॉयड धरती से करीब 1,10,00,000 किलोमीटर दूर है.

Asteroid: 27 मई को धरती के नजदीक से गुजरेगी एक 'मुसीबत', पिछली बार आई थी तो खत्म हो गए थे डायनासोर

क्या धरती के लिए खतरा है डिमोफोर्स?

डिमोफोर्स हमारी धरती के लिए खतरा नहीं है. नासा का यह मिशन उसके धरती से टकराने के बारे में भी नहीं है. यह टेस्ट इसलिए किया जा रहा है जिससे यह समझा जा सके कि किसी स्पेसक्राफ्ट की मदद से गतिज बल (Kinetic Force) लगाकर कैसे किसी क्षुद्रग्रह के प्रक्षेपवक्र (Trajectory) को बदला जा सकता है. 

Space में ही खराब हो गया जेम्स वेब टेलीस्कोप, जानिए अब काम कर पाएगा या नहीं?

कैसे देखें नासा का महत्वाकांक्षी मिशन DART?

डबल एस्टेरॉयड डायरेक्शन टेस्ट (DART)  मिशन को देखने के लिए इस्तेमाल होने वाले अंतरिक्ष यान में कैमरा लगा है. यान की हर गतिविधि थोड़ी देरी से देखी जा सकेगी. नासा मंगलवार सुबह करीब 3.30 बजे डार्ट का कवरेज लाइव करेगा.


Asteroid सैटेलाइट से अपना ही स्पेसक्राफ्ट क्यों टकराने जा रहा है NASA? जानिए क्या है वैज्ञानिकों का प्लान

 

डार्ट मिशन का लाइव कवरेज अगर देखना है तो आप नासा की आधिकारिक वेबसाइट www.nasa.gov पर देख सकते हैं. नासा इस मिशन का प्रसारण यूट्यूब चैनल के साथ-साथ  फेसबुक और ट्विटर पर भी करने वाला है.

 

क्यों महत्वपूर्ण है नासा का मिशन DART?

अभी तक दुनिया के किसी भी स्पेस ऑर्गेनाइजेशन ने किसी क्षुद्रग्रह या खगोलीय पिंड की दिशा बदलने की कोशिश नहीं की थी. नासा के वैज्ञानिक इस दिशा में पहला कदम उठा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो धरती के लिए यह बेहद मददगार साबित होने वाला है. हालांकि आने वाले 100 वर्षों में कोई भी ऐसा क्षुद्रग्रह नहीं है जो धरती से टकरा सकता है.

ISRO ने हाइब्रिड मोटर का किया टेस्ट, रॉकेट के लिए तैयार होगा नया और ताकतवर प्रोपल्शन सिस्टम

क्या है नासा का मिशन DART? 

DART को SpaceX रॉकेट ने 2021 में लॉन्च किया था. नासा के फ्लाइट डायरेक्टर्स ने इस स्पेसक्राफ्ट की गतिविधियों से संबंधित सभी परीक्षणों पर नजर रखने के बाद ही मिशन को मंजूरी दी. यात्रा के अंतिम घंटों में विमान का कंट्रोल एक ऑटो नेविगेशन सिस्टम को सौंप दिया जाएगा. 
 
इस मिशन का खगोलीय लक्ष्य (Celestial Target) एक मूनलेट नाम का एस्टेरॉयड जिसका व्यास करीब 560 फीट है. नासा ने इस मिशन को 2021 में लॉन्च किया था. डार्ट जब डिमोफोर्स से टकराएगा तब इस स्पेसक्राफ्ट की स्पीड करीब14,000 मील प्रति घंटे की होगी.

पहली बार मंगल ग्रह पर दिखा 'सन हेलो', जानिए सूरज के चारों ओर कैसे बनती है यह 'जादुई' रिंग

क्या है डार्ट के डिमोफोर्स से टकारने का मकसद?

DART करीब 24,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एस्टेरॉयड से टकराएगा. वैज्ञानिक इस बात पर नजर रखेंगे कि क्या क्षुद्रग्रह की कक्षा में कोई परिवर्तन आता है या नहीं. अगर सकारात्मक नतीजे रहे तो यह आने वाले दिनों में धरती की ओर बढ़ने वाले संकटों से रक्षा करने में कारगर साबित हो सकेगा. यह धरती के लिए किसी जीवनरक्षक मिशन जैसा होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
NASA Asteroid Smashing Spacecraft Dimorphos Celestial Target SpaceX Science news
Short Title
एस्टेरॉयड से स्पेसक्राफ्ट टकराएगा नासा, क्या है वजह?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नासा का मिशन डार्ट.
Caption

नासा का मिशन डार्ट.

Date updated
Date published
Home Title

क्या है मिशन DART, एस्टेरॉयड से स्पेसक्राफ्ट क्यों टकरा रहा नासा?