डीएनए हिंदी: परमाणु ऊर्जा मामूली प्रदूषण के साथ बिजली पैदा करने में सक्षम है. मौजूदा समय में जितने भी परमाणु रिएक्टर चल रहे हैं उन सबमें परमाणुओं को तोड़ा जाता है जिसे Nuclear Fission कहा जाता है. वैज्ञानिकों ने पहली बार ऐसा तरीका खोज निकाला है जिससे परमाणुओं के जुड़ने से यानी Nuclear Fusion के ज़रिए बिजली पैदा की जा सकेगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरीके से दुनिया की ऊर्जा ज़रूरतें परमाणु ऊर्जा से आसानी से पूरा की जा सकेंगी. अगर यह खोज सही दिशा में आगे बढ़ती है तो दुनिया के लोगों को डीजल-पेट्रोल जैसी चीजों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

अमेरिका के जिन वैज्ञानिकों ने इस दिशा में सफलता हासिल की है उनका कहना है कि यह एक अभूतपूर्व सफलता है. कैलिफोर्निया की लॉरेंस लीवरमोर नेशनल लेबोरेटरी (LLNL) का कहना है कि उसने इस महीने नाभिकीय संलयन यानी Nuclear Fusion से ऊर्जा पैदा की. दरअसल, अभी तक नाभिकीय संलयन से उतनी ऊर्जा नहीं पैदा हो पाती थी जितनी कि इसकी प्रक्रिया में खर्च हो जाती थी. LLNLके वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने यह समस्या दूर कर ली है.

यह भी पढ़ें- चांद पर भी बसेगी इंसानों की बस्ती, NASA ने कहा- 2030 तक घर, ऑफिस सब बनेगा

अमेरिका को है बड़ी उम्मीद
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी ने इस सफलता को 'बहुत बड़ी वैज्ञानिक कामयाबी' बताया है. उसने यह भी कहा है कि इससे स्वच्छ ऊर्जा और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में बहुत बड़ी कामयाबी मिलेगी. LLNL डायरेक्टर किम बुडिल ने बताया कि मानवता के इतिहास में बहुत बड़ी बाधा पार कर ली गई है. दुनियाभर के वैज्ञानिक लंबे समय से नाभिकीय संलयन से ऊर्जा पैदा करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- चांद का चक्कर लगाकर लौट आया Orion स्पेसक्राफ्ट, समुद्र में हुई सेफ लैंडिंग

आपको बता दें कि अभी तक परमाणु ऊर्जा पैदा करने के लिए यूरेनियम जैसे तत्वों के परमाणुओं को तोड़ा जाता है. नई खोज के मुताबिक, दो या दो से ज़्यादा परमाणुओं को संतुलित प्रक्रिया के तहत जोड़ा जा सकेगा जिससे अपार ऊर्जा पैदा होगी. आपको बता दें कि सूरज की ऊर्जा नाभिकीय संलयन का ही परिणाम है. अगर यह खोज सही दिशा में आगे बढ़ती है तो अपार ऊर्जा पैदा की जा सकेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
first time nuclear fusion for energy generation scientists hope for atomic energy
Short Title
परमाणु तोड़कर नहीं अब जोड़कर भी बनेगी बिजली, खत्म हो जाएगी डीजल-पेट्रोल की ज़रूर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atomic Energy Power Plant
Caption

Atomic Energy Power Plant

Date updated
Date published
Home Title

परमाणु तोड़कर नहीं अब जोड़कर भी बनेगी बिजली, खत्म हो जाएगी डीजल-पेट्रोल की ज़रूरत