चांद के रहस्यों को उजागर करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के तहत फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ब्लू घोस्ट लूनर लैंडर जल्द ही मारे क्रिसियम पर उतरने वाला है. 15 जनवरी 2025 को लॉन्च हुआ यह मिशन अब चांद की कक्षा में परिक्रमा कर रहा है और 2 मार्च को लैंडिंग के लिए तैयार है. इस मिशन से मिली अब तक की सबसे साफ तस्वीरों ने चांद की सतह की संरचना और वहां मौजूद खनिजों के अध्ययन के नए द्वार खोल दिए हैं.

चांद की सतह की साफ झलक
ब्लू घोस्ट ने जो फुटेज भेजी हैं, उनमें चांद की ऊबड़-खाबड़ सतह, विशाल गड्ढे और रहस्यमयी भूभाग साफ नज़र आ रहे हैं. यह फुटेज करीब 100 किलोमीटर की ऊंचाई से ली गई हैं, जो चांद के भूगोल और उसकी संरचना को बारीकी से दिखाती हैं.

वैज्ञानिकों के लिए खास खोज
ब्लू घोस्ट की इन तस्वीरों से वैज्ञानिकों को चांद की सतह की संरचना और वहां मौजूद खनिज तत्वों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. खासतौर पर मारे क्रिसियम का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यह इलाका समतल और वैज्ञानिक खोजों के लिए उपयुक्त माना जाता है.

कब होगा ऐतिहासिक लैंडिंग?

यह ऐतिहासिक लैंडिंग 2 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह करीब 1:04 बजे हो सकती है. अगर यह लैंडिंग सफल होती है तो यह चांद पर अमेरिका के निजी अंतरिक्ष मिशनों में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.


यह भी पढ़ें: Donald Trump: 'लग्जरी रिजॉर्ट, Tesla की कारें और डॉलर की बारिश...', ट्रंप के वीडियो में ऐसा दिखा गाजा, तस्वीर देख भड़का फिलिस्तीन


अंतरिक्ष अभियानों के लिए महत्वपूर्ण कदम
ब्लू घोस्ट मिशन 15 जनवरी 2025 को लॉन्च हुआ था. 13 फरवरी 2025 को इसने चांद की कक्षा में प्रवेश किया. लैंडिंग स्थान मारे क्रिसियम है और यह लैंडिंग 2 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 1:04 बजे हो सकती है. इस मिशन को फायरफ्लाई एयरोस्पेस द्वारा संचालित किया जा रहा है. ब्लू घोस्ट की यह सफलता चांद की सतह के रहस्यों को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है. इस मिशन से मिलने वाले डेटा भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
firefly aerospace blue ghost spacecraft captured stunning close ups of the moon surface in a newly released video nasa mission
Short Title
'Blue Ghost' ने भेजी चांद के गहरे गड्ढों की पहली साफ तस्वीरें, सतह के रहस्यों से
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Blue Ghost Moon Mission
Caption

Blue Ghost Moon Mission

Date updated
Date published
Home Title

'Blue Ghost' ने भेजी चांद के गहरे गड्ढों की पहली साफ तस्वीरें, सतह के रहस्यों से अब उठेगा पर्दा

Word Count
431
Author Type
Author