दुनिया के जाने-माने और सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है. एलन मस्क की कंपनी SpaceX के एक रॉकेट में लैंडिग करते समय आग लग गई है. इस घटना के बाद कंपनी के लॉन्च रोक दिए गए हैं. जिस रॉकेट में आग लगी है उसका नाम Falcon 9 है. रॉकेट में आग लगने की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से नीचे उतरते समय रॉकेट आग के हवाले हो गया.
दरअसल सुबह-सुबह फ्लोरिडा तट पर घटी इस घटना के बाद से अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने SpaceX के 9 रॉकेट को उड़ान भरने से रोक दिया और जांच के आदेश दिए. फिलहाल जानकारी है कि इस घटना में किसी भी तरह की जान-माल की हानी की खबर नहीं है.
SpaceX Landing Fail: After a successful launch for Starlink, SpaceX Falcon 9's first stage booster tipped over following touchdown on “A Shortfall of Gravitas” droneship. Landed perfectly, then it starts to tilt! This was the booster's 23rd launch. Which, in itself, is amazing! pic.twitter.com/M2jIEYmwzJ
— John Cremeans USA (@JohnCremeansUSA) August 28, 2024
बता दें कि बूस्टर रॉकेट ने ‘केप कैनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन’ से उड़ान भरी और सभी 21 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रहों को कक्षा में पहुंचा दिया लेकिन बूस्टर में समुद्री मंच पर उतरने के कुछ ही क्षणों बाद आग लग गई. अगर ये रॉकट सफलतापूर्वक लैंड कर जाता तो ये स्पसएक्स के लिए इतिहास बन जाता है. दरअसल इस रॉकेट 23वीं बार उड़ान भरी थी, जो स्पेसएक्स के लिए एक नया रिकॉर्ड था.
यह भी पढ़ें- IRCTC के इस टूर पैकेज में सावन माह में करें ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानिए बुकिंग प्रक्रिया
इस हादसे का असर पोलारिस डॉन मिशन पर पड़ रहा है. इस हादसे की वजह से इस मिशल को फिलहाल रोक दिया गया है. बता दें कि इस मिशन के जरिए इतिहास की पहली निजी स्पेसवॉक को अंजाम दिया जाना था. पहले मिशन को 27 अगस्त, 2024 को लॉन्च किया जाना था लेकिन फिर इसे टाल दिया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लैंडिग करते समय फटा Elon Musk का Falcon 9 रॉकेट , SpaceX पर लगी ये रोक, देखें VIDEO