डीएनए हिंदी: टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है. मुंबई के पास पालघर में हुए इस हादसे में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साइरस मिस्त्री के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार बिजनेस लीडर थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
The untimely demise of Shri Cyrus Mistry is shocking. He was a promising business leader who believed in India’s economic prowess. His passing away is a big loss to the world of commerce and industry. Condolences to his family and friends. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2022
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के सांसद सुप्रिया सुले ने मिस्त्री के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बहुत बुरी खबर. मेरे भाई साइरस मिस्त्री का निधन हो गया. विश्वास नहीं हो रहा है. रेस्ट इन पीस साइरस.'
Cyrus Mistry Death: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, कार एक्सीडेंट में गंवाई जान
नितिन गडकरी ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा, 'महाराष्ट्र के पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें. शांति.'
Deeply saddened to know about the unfortunate demise of Ex-Chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry Ji in a road accident near Palghar, Maharashtra.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 4, 2022
Sincerest condolences to his family members.
May he Rest In Peace.
Om Shanti.
कैसे हुआ है हादसा?
यह हादसा तब हुई जब साइरस मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. उस समय मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा है कि दुर्घटना दोपहर लगभग 3.15 बजे हुई. साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहे थे. यह हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. ऐसा लग रहा है कि यह एक दुर्घटना है.
Devastating News My Brother Cyrus Mistry passed away. Can’t believe it.
— Supriya Sule (@supriya_sule) September 4, 2022
Rest in Peace Cyrus. pic.twitter.com/YEz7VDkWCY
Ratan Tata के इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया अरबपति, एक लाख रुपये के बनाए 169 करोड़ रुपये
देश के औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखने वाले टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन श्री सायरस मिस्त्री जी का सड़क दुर्घटना में निधन का समाचार दु:खद है।
— Archana Chitnis (@ChitnisArchana) September 4, 2022
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
ॐ शांति pic.twitter.com/kTRmXTmO1Z
हादसे में 2 अन्य लोग भी बुरी तरह से हुए जख्मी
इस हादसे में मिस्त्री के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें कार ड्राइवर भी शामिल है. सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घायलों से हादसे के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी.
कहां हुआ था हादसा?
कासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा कासा थाना क्षेत्र में सूर्या नदी पुल पर चरोटी नाका में हुआ. साइरस मिस्त्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साइरस मिस्त्री की रोड एक्सीडेंट में मौत, सदमें में कई दिग्गज, ऐसे कर रहे हैं याद