बुधवार को दिल्ली NCR में हुई जोरदार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. दिल्ली सड़कों पर भी जलभराव देखने को मिला है. कई जगहों पर ट्रैफिक जाम से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं सोशल मीडिया पर भी कई वाडियों वारयरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में नए संसद भवन की लॉबी में भी पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए निशान साधा है. विपक्ष का कहना है कि "ये लीक सरकार है". इस वीडियो पर लोकसभा सचिवालय ने सफाई जारी की है. नए संसद से पानी टपकने वाले वीडियो पर लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि" 'यह उल्लेखनीय है कि ग्रीन पार्लियामेंट के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए लॉबी सहित भवन के कई हिस्सों में कांच के गुंबद बनाए गए हैं, ताकि संसद के दिन के कार्यों में प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल किया जा सके.'
बयान में कहा गया, 'बुधवार को भारी बारिश के दौरान, भवन की लॉबी के ऊपर कांच के गुंबदों को चिपकने वाला पदार्थ थोड़ा हट गया था, जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हुआ. हालांकि, समस्या का समय पर पता चल गया और तुरंत सुधारात्मक उपाय किए गए. इसके बाद पानी का कोई रिसाव नहीं देखा गया. मकर द्वार के सामने जमा पानी भी जल्दी निकल गया.'
यह भी पढ़ें- 'हिंदू पक्ष की अर्जी सुनवाई योग्य...' मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस में इलाहाबाद HC ने सुनाया फैसला
दूसरी तरफ नई संसद से पानी टपकने पर विपक्ष को मौका मिल गया है. इस पर केंद्र सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि "ये लीक सरकार है. पहले पेपर लीक और अब संसद भवन भी लीक. नए संसद भवन में पोर्टिको भी नहीं है. लगता है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. ये मुद्दा सदन में उठाया जाएगा."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नई संसद की छत टपकने पर लोकसभा सचिवालय की सफाई, विपक्ष ने कहा "ये लीक सरकार है"