डीएनए हिंदी. भूकंप का इतिहास देखें तो कई ऐसी तारीखें याद आती हैं जब भूकंप से मची तबाही ने जिंदगियों को बर्बाद कर दिया. आज भी ऐसी साइंस सामने नहीं आई है जिससे हम भूकंप आने से पहले ही उसका पता कर पाएं. लेकिन दुनिया में एक ऐसा शहर भी है जिसने भूकंप से होने वाली बर्बादी से खुद को काफी हद तक सुरक्षित कर लिया है. ये शहर है माचू पिच्चू. इसका नाम भी आपने शायद पहले नहीं सुना हो लेकिन ये बेहद खूबसूरत जगह है.
माचू पिच्चू दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है. यहां इंका सभ्यता के लोग निवास करते थे. यह समुद्र तट से करीब 2430 मीटर की ऊंचाई पर दो फॉल्ट लाइनों के ऊपर स्थित है. यही वजह है कि यहां भूकंप आने का खतरा अधिक होता है लेकिन आज की तारीख में यह एक ऐसा स्थान है जहां भूकंप आ भी जाए तो ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता. अब आप सोचेंगे जब भूकंप का खतरा है तो नुकसान कम कैसे हो सकता है! इसका जवाब है माचू पिच्चू की इंजीनियरिंग.
बताया जाता है कि माचू पिच्चू के भूकंप संभावित स्थान पर स्थित होने को देखते हुए यहां के लोगों ने बार-बार आने वाले भूकंपों का सामना करने के लिए यहां की इमारतों को इस तरह डिजाइन किया कि यहां भूकंप आ भी जाए तो नुकसान का खतरा कम होगा. यहां इमारतों की ऐसी इंजीनियरिंग की गई है कि पत्थर या चट्टानें बिना मोर्टार के इस्तेमाल के एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह फिट हो जाते हैं. इसकी वजह से पत्थर भूकंप के दौरान अपनी जगह पर ही हिलते हैं, अपनी जगह नहीं छोड़ते. ये भी बताया जाता है कि ये शहर 60 फीसदी जमीन के नीचे बसा हुआ है. इंका साम्राज्य ने गीले मौसम से निपटने के लिए गहरी इमारत नींव और एक व्यापक रॉक ड्रेनेज सिस्टम में निवेश किया. अब मानना पड़ेगा कि माचू पिच्चू के लोगों की इंजीनियरिंग और सोच दोनों कमाल की हैं.
माचू पिच्चू को 14वीं सदी में बनाया गया था. बाद में इस जगह को लॉस्ट सिटी ऑफ द इंका नाम दिया गया. इस जगह को 7 जुलाई 2007 को विश्व के सात अजूबों में शामिल किया गया था.
- Log in to post comments