डीएनए हिंदी: दुनिया में कई ऐसे किस्से-कहानियां हैं जिनकी सच्चाई पर यकीन करना किसी के लिए भी थोड़ी मुश्किल ,भरी बात हो सकती है. हालांकि कई घटनाएं ऐसी होती हैं जिसपर हमें यकीन करना पड़ता है. आज यहां पर हम आपके लिए एक ऐसी ही कहानी यहां पेश कर रहे हैं. दरअसल दुनिया के नक्शे पर एक ऐसा देश भी है जहां एक उम्र के बाद लड़की, लड़का (Girls turns into Boys) बन जाता है.
12 साल की उम्र में लड़कियां बन जाती हैं लड़का
डोमिनिकन रिपब्लिक (Dominican Republic) देश में ला सेलिनास नामक (La Salinas Village) एक छोटा सा गांव है. यहां के बच्चे एक अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रहे हैं. एक ऐसी बीमारी जो हर किसी के लिए अनबुझी पहेली बन चुकी है.
इस गांव में हर 90 बच्चों में एक बच्चा ऐसा है जो पैदा तो 'लड़की' के रूप में होता है लेकिन महज 12 साल की उम्र तक आते-आते वो लड़के में बदल जाती हैं. यानी युवावस्था में कदम रखते ही इनके लिंग और अंडकोष (Penis and Testicles) विकसित होने लगते हैं. यही कारण है कि जब यहां किसी के घर में लड़की का जन्म होता है तो परिवार में मातम पसर जाता है. परिजनों के मन में ये डर घर कर जाता है कि कहीं उनकी बेटी भी बड़ी होने पर लड़का तो नहीं बन जाएगी.
'किसी अदृश्य शक्ति का साया'
बता दें कि यहां के लोग ऐसे बच्चों को 'ग्वेदोचे' (Guevedoces) कहकर बुलाते हैं जिसे अच्छा शब्द नहीं माना जाता है. इसका शाब्दिक अर्थ '12 साल की उम्र में लिंग' है. बायोलॉजिकल तौर पर इन्हें 'सूडोहर्माफ्रडाइट' (pseudohermaphrodite) कहते हैं. वहीं इस रहस्यमयी बीमारी के चलते कुछ लोग इस गांव को शापित गांव (Cursed Village) मानते हैं. उनका कहना है कि यहां जरूर किसी अदृश्य शक्ति का साया है. इस बीमारी के कारण गांव में लड़कियों की संख्या काफी कम होती जा रही है. समुद्र किनारे बसे इस गांव की आबादी 6 हजार के करीब है.
ऐसे बच्चों को लेकर बीबीसी ने एक डाक्यूमेंट्री बनाई. इसमें हमारा परिचय जॉनी से करवाया जाता है. जॉनी पैदा तो लड़की के रूप में होता है लेकिन 7 साल की उम्र के बाद वो धीरे-धीरे एक लड़के में बदलने लगता है यानी उसके शरीर में कुछ बदलाव आने शुरू हुए जो पैदाइश के समय से होने चाहिए थे.
जॉनी बताते हैं, 'मुझे पता ही नहीं था मेरा लिंग क्या था. मैं लड़कियों की तरह बड़ा हुआ. लड़कियों की तरह ही कपड़े पहने. हालांकि मुझे ये अच्छा नहीं लगता था. मैं बस मौका देखकर लड़कों के साथ खेलना चाहता था.' ऐसे में अपने अनोखे आश्चर्य की वजह से यह गांव दुनियाभर के शोधकर्ताओं के लिए रिसर्च का विषय बना हुआ है.
- Log in to post comments