डीएनए हिंदी: आपने डायनासोर (Dinosaur) की कहानियां तो खूब सुनी होंगी लेकिन क्या आपने उसे देखा है? अब यह मत कहिएगा कि टीवी में देखा है क्योंकि हम आपको एक असली डायनासोर का बच्चा दिखाने वाले हैं. दरअसल साइंटिस्ट्स को दक्षिण चीन में डायनासोर के अंडे का जीवाश्म मिला है. इसमें डायनासोर का भ्रूण साफ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह अंडा करीब 66-72 मिलियन साल पुराना है. मतलब यह कि 7 करोड़ 20 लाख साल पुराना है.
साइंटिस्ट्स ने इस भ्रूण को 'Baby Yingliang' नाम दिया है. यह अंडा चीन के जियांग्शी प्रांत के गांझोउ शहर में शाहे औद्योगिक पार्क में 'हेकोउ फॉर्मेशन' की चट्टानों में मिला था. यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के जीवाश्म वैज्ञानिकों का कहना है कि यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति का है. ओविराप्टोरोसॉर पंखों वाले डायनासोर थे जो एशिया और उत्तरी अमेरिका की चट्टानों में पाए जाते थे. चोंच और पंखों की वजह से यह भ्रूण चिड़िया जैसा भी दिख रहा है. अब तक मिले डायनासोर के भ्रूण में यह एक ऐसा है जो पूरी तरह से दिख रहा है समझ आ रहा है. इस पर स्टडी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: सिर कटने के 9 दिनों बाद तक जिंदा रह सकता है कॉकरोच, जानें ये रोचक तथ्य
अंडे से निकलने वाला था Baby Yingliang
डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो बेबी यिंगलियांग अंडे से बाहर आने की स्टेज पर था. उसका सिर शरीर के नीचे था, पीठ अंडे के साइज के हिसाब से मुड़ी हुई थी. पक्षियों ने यह पोजीशन टकिंग के दौरान देखी जाती है. टकिंग सेंट्रल नर्वस सिस्टम से जुड़ी एक प्रोसेस है जो सफल हैचिंग के लिए बहुत अहम है.
- Log in to post comments