इंसानी भाषा रटते हुए तोते तो सभी को क्यूट लगते हैं लेकिन जब यही तोते गालियां देना सीख जाएं तो उनका यही हुनर परेशानी का सबब बन सकता है. ब्रिटेन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें चिड़ियाघर के 5 तोते आने-जाने वाले लोगों को गंदी गालियां देने लगे. जहां एक तरफ कुछ लोग ये सुनकर हैरान हुए तो दूसरी तरफ कई लोगों को ये काफी मजेदार भी लगा लेकिन इन तोतों की वजह से बच्चों का जू में घूमना मुश्किल हो गया... इस कारण से इन तोतों के खिलाफ जू एडमिनिस्ट्रेशन को कड़ा फैसला लेना पड़ा. हालांकि, ये तोते हमेशा से ऐसे नहीं थे और उनमें ये बदलाव अचानक आया है.
कैसे आई बुरी आदत
दरअसल, ब्रिटेन के लिंकनशायर वन्यजीव पार्क में पांच तोतों को अलग-अलग जगह से लाया गया था. इसके बाद इन सभी को कुछ समय के लिए एकसाथ क्वारंटाइन में रखा गया. वहीं, मालूम होता है कि क्वारंटाइन के दौरान इनके बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई और जब इन्हें सबके सामने लाया गया तो हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया. ये तोते एक लाइन से बैठ जाते थे और जू में आने वाले लोगों को देखकर भद्दी गालियां बकने लगे. परेशान होकर लोगों ने तोतों की शिकायत चिड़ियाघर के अधिकारियों तक पहुंचाई. शिकायतों को सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए क्योंकि जब इन्हें पार्क में लाया गया था तब तोतों में ये बुरी आदत नहीं थी.
गालियां सुनकर लोग हंसने लगे लोग
एरिक, जेड, एल्सी, टायसन और बिली नाम के ये तोते ग्रे कलर के हैं. वन्यजीव पार्क के अधिकारियों ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि तोतों ने एक-साथ रहते हुए किसी एक तोते से गालियां देना सीख लिया है. इसके साथ ही ये भी कहा गया कि जब गालियां सुनकर लोग हंसने लगे तो तोतों को और बढ़ावा मिला. परेशान होकर वन्यजीव पार्क अधिकारियों ने तोतों को पार्क से हटाने का फैसला किया है, सिर्फ यही नहीं पाचों को अलग-अलग रखा गया है. उम्मीद है कि अलग होने के बाद ये तोते गालियां देना बंद कर देंगे.
- Log in to post comments