डायबिटीज आज के दौर में एक कॉमन बीमारी है और टाइप 2 डायबिटीज के भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच एक स्टडी में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. स्टडी में कहा गया है कि खाने के साथ वाइन पीना कुछ हद तक फायदेमंद हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हाल ही में आई एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि खाने के साथ वाइन पीने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम होता है. यह खुलासा चौंकाने वाला लग सकता है लेकिन वैज्ञानिकों की टीम ने काफी सालों की रिसर्च के बाद यह निष्कर्ष दिया है. एल्कोहल इंटेक और डायबिटीज रिस्क को लेकर की गई स्टडी में यह सुझाव दिया गया है कि अगर आप ड्रिंक करना चाहते हैं तोतो बीयर या शराब की बजाय खाने के साथ वाइन का सेवन कर सकते हैं.
Image
Caption
स्टडी के लिए, शोधकर्ताओं ने यूके बायोबैंक में लगभग 312,400 वयस्कों का डेटा देखा है. इसमें उन लोगों को शामिल किया गया जो रोजाना वाइन का सेवन करते है. स्टडी में शामिल किए गए लोगों को डायबिटीज, हृदय रोग, कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं थी. इस स्टडी में ऐसे किसी शख्स को शामिल नहीं किया गया है जिन्होंने बीमारी की वजह से पीना छोड़ दिया है. गर्भवती महिलाओं को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है. इस स्टडी में शामिल सभी लोगों की औसतन उम्र 56 साल थी. इसमें सभी वाइट लोगों को शामिल किया गया है. सर्वे में शामिल होने वाली अधिकतर महिलाएं हैं.
Image
Caption
11 सालों तक चली इस स्टडी में लगभग 8,600 लोगों में टाइप 2 डायबिटीज 2.75% बढ़ा हुआ पाया गया था. खाने के साथ वाइन का सेवन करने वाले लोगों में टाइप 2 डायबिटीज का खतरा 14% तक कम पाया गया है. विश्लेषण में पाया गया कि वाइन पीने वालों में ये लाभ सबसे आम थे. बीयर और लिकर का सेवन करने वाले लोगों में टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क ज्यादा देखा गया
Image
Caption
न्यू ऑरलियन्स में तुलाने यूनिवर्सिटी ओबेसिटी रिसर्च सेंटर के बायोस्टैटिस्टिकल एनालिस्ट और स्टडी के लेखक डॉक्टर हाओ मा ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि, यह स्टडी ये मैसेज देती है कि सीमित मात्रा में वाइन का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज के रिस्क को कम किया जा सकता है. इसके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपको किसी भी तरह की कोई बीमारी न हो. किसी तरह की बीमारी में वाइन सेवन से कोई नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है. इस स्टडी में सिर्फ व्हाइट लोगों को ही शामिल इसलिए इसके रिजल्ट बाकी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं.
Image
Caption
स्टडी में किसी भी गर्भवती महिला और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को शामिल नहीं किया गया है. रिसर्च टीम की ओर से प्रेग्नेंट महिलाओं और गंभीर मरीजों को किसी भी तरह के वाइन, शराब या एल्कोहल से दूर रहने की हिदायत दी गई है.