डीएनए हिंदी: देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (States and UTs) में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के यौन साथी (Women Sexual Partners) ज्यादा हैं. ऐसे पुरुषों की संख्या करीब 4 फीसदी पाई गई,जिन्होंने सेक्स पार्टनर (Sex Partner) से संबंध बनाए,जो उनकी पत्नी नहीं थी और वे कभी उनके साथ भी नहीं रहे. पुरुषों में यह आंकड़ा महिलाओं के मुकाबले काफी ज्यादा है.(Mens Sexual Partner) ऐसी महिलाओं की संख्या 0.5 फीसदी ही है.हाल के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) में ये आंकड़े सामने आए हैं, इस सर्वे में  1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों को शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें- लव एंड रिलेशनशिप से जुड़ी खबरें यहां पर

क्या कहते हैं आंकड़े 

NFHS सामाजिक, आर्थिक और अन्य पहलुओं को देखते हुए सर्वे करती है. रिपोर्ट के मुताबिक कई राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है. जैसे राजस्थान, (Rajasthan) हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल है.

यह भी पढ़ें- पुरुषों के पेनिस में होने वाला कैंसर, जानिए लिंग की गांठ के बारे में सब कुछ

राजस्थान सबसे आगे (Rajasthan) 

इसमें भी राजस्थान सबसे ऊपर है, जहां महिलाओं ने ज्यादा यौन साथी (Women Sexual Partner in Life) बनाए हैं.यहां महिलाओं के औसतन 3.1 पार्टनर रहे हैं जबकि पुरुषों का आंकड़ा 1.8 का ही है.वहीं राज्य में ऐसे पुरुषों की संख्या 4 फीसदी पाई गई है जिन्होंने ऐसी महिलाओं से संबंध बनाए हैं जो ना तो उनकी पत्नी हैं और ना ही वे उनके साथ लिव इन में (Live in Relation) रहते हैं. ऐसी महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले बेहद कम है. यह सर्वे 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में किया गया था. 

यह भी पढ़ें- सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी बीमारी है यह, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Others States 

मध्य प्रदेश में महिलाओं के 2.5 और पुरुषों  के 1.6 पार्टनर हैं. केरल में महिलाओं के 1.4 और पुरुषों के औसतन 1.0 पार्टनर हैं. जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के 1.5 और पुरुषों के 1.1 औसतन पार्टनर हैं. हरियाणा में यह अंतर 1.8 और 1.5 का है वहीं असम में 2.1 और 1.8 का है.
 

यह भी पढ़ें- पुरुषों को भी होती है यौन संबंधी समस्या, आईए जानते हैं इसके बारे में 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Women have more sex partners in this 11 states and uts than men nfhs says rajasthan on top
Short Title
इन 11 राज्यों में महिलाओं ने बनाए पुरुषों से ज्यादा सेक्स पार्टनर्स- NFHS
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sex, orgasm
Date updated
Date published
Home Title

देश के इन 11 राज्यों में महिलाओं ने बनाए पुरुषों से ज्यादा सेक्स पार्टनर्स, जानिए कौन सा राज्य है ऊपर