डीएनए हिंदी: आगामी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week)  की शुरुआत हो रही है. प्यार के बंधन में बंधे कपल्स को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है. इस पूरे हफ्ते प्रेमी जोड़े अलग-अलग अंदाज में अपने रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं. इसके अलावा वो लोग जो किसी से प्यार करते हैं लेकिन अभी तक इसका इजहार नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी इस हफ्ते का बेसब्री से इंतजार रहता है.

बता दें कि वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है. इसमें 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट, 10 फरवरी को टेडी, 11  फरवरी प्रॉमिस, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्यार करने वालों के लिए यह हफ्ता किसी त्योहार से कम नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत कब और कहां से हुई थी? 

ये भी पढ़ें- Parents क्‍यों करते हैं बच्‍चों की Love Marriage से परहेज? ये हैं वो 5 वजह

क्या है वैलेंटाइन डे की कहानी?
'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' किताब में वैलेंटाइन  का जिक्र है. किताब में बताया गया है कि रोम के एक संत का नाम वैलेंटाइन था, उनके नाम पर ही पूरी दुनिया इस दिन को सेलिब्रेट करती है. ऐसा कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन पूरी दुनिया में प्यार को बढ़ते हुए देखना चाहते थे. वहीं रूम के राजा सम्राट क्लाउडियस को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. उनका मानना था कि अगर लोगों में प्यार बढ़ेगा तो वह अपनी पत्नी और परिवार के प्रति झुक जाएंगे और सेना में भर्ती नहीं होंगे. 

इस डर के चलते रोम के राजा ने शादी करने पर पाबंदी लगा दी थी. हालांकि संत वैलेंटाइन ने क्लाउडियस के इस आदेश का विरोध करते हुए अधिकारियों और सैनिकों की शादी करवाई. इससे नाराज राजा ने उन्हें 14 फरवरी के दिन फांसी पर चढ़ा दिया. कहा जाता है कि तब से ही संत वैलेंटाइन को याद करने के लिए 14 फरवरी को 'प्यार के दिन' के तौर पर मनाया जाता है.

Url Title
Valentine Week is about to start know the interesting story behind celebrating it
Short Title
शुरू होने वाला है Valentine Week, जानें इसे मनाने के पीछे की दिलचस्प कहानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शुरू होने वाला है Valentine Week, जानें इसे मनाने के पीछे की दिलचस्प कहानी के बारे में
Date updated
Date published
Home Title

शुरू होने वाला है Valentine Week, जानें इसे मनाने के पीछे की दिलचस्प कहानी के बारे में