डीएनए हिंदी : नया रिश्ता किसी नवजात जितना ही कोमल माना जाता है. इसे सहेज कर रखना बेहद ज़रूरी होता है. जब हम एक-दूसरे को जान रहे होते हैं तब बेहद ज़रूरी होता है भावनाओं का सबसे ज़्यादा ख़याल रखा जाए. बातों में सहजता और सरलता लाई जाए. ऐसे में कई टॉपिक्स (Talking Sex in Relationship) पर बात करना बेहद ट्रिकी हो जाता है, मसलन इन दिनों में रोमांटिक रिश्ते के आवश्यक पक्ष सेक्स के बारे में बात करते हुए विशेष सावधानी की ज़रूरत होती है कि पार्टनर को बिना हर्ट किए हुए अपनी बात कही जा सके. 


अपनी बात ज़ाहिर करें 
जब भी आप सेक्स (Talking Sex in Relationship) को लेकर अपनी बात करें, उसे खुलकर बताएं. अपनी चाहत, उम्मीद, पसंद, नापसंद को साफ़ तौर पर व्यक्त करें. सेक्सुअल हेल्थ पर काम करने वाली प्रसिद्ध संस्था ऍफ़पीए के अनुसार पसंद, नापसंद, चाह, उम्मीद सरीखी चीज़ों को शामिल कर पार्टनर एक दूसरे को बेहतर ढंग से ख़ुश कर सकते हैं. 

Legally Nude रह सकते हैं इस देश में, माना जाता है हॉट हनीमून डेस्टिनेशन

बात करते हुए पार्टनर का कम्फर्ट लेवल ज़रूर जानें 
इंग्लैंड की नामी सेक्सोलॉजिस्ट केट कैम्पबेल के मुताबिक़ सेक्स जैसी चीज़ों पर बात करते हुए पार्टनर का कम्फर्ट लेवल ज़रूर जान लें. असुविधा या असहमति का सम्मान करें. यह कभी भी उचित नहीं है कि आप अपने पार्टनर को परफॉरमेंस जैसी बात का ताना दें. साथ ही किसी भी ऐसी बात का ज़िक्र न करें जिससे पार्टनर के मन में डर या घबराहट पैदा हो. 

No to Sex को भी समझें 
रिश्ते में सहमति और असहमति की बराबर जगह होनी चाहिए, अगर पार्टनर ने सेक्स या इससे जुड़े किसी भी मुद्दे को लेकर असहमति ज़ाहिर कर दी तो आप उस असहमति को सर्वोपरि मानें. सेक्स की परिभाषा दो व्यस्क लोगों के बीच आपसी सहमति से बनाया हुआ शारीरिक सम्बन्ध है. बिना पार्टनर की सहमति से ख़ुद को फ़ोर्स करना कहीं से भी अच्छा नहीं माना जाएगा. 

इन तीन टॉप टिप्स (Talking Sex in Relationship) के अतिरिक्त सेक्सोलॉजिस्ट यह भी सलाह देते हैं कि पार्टनर अगर कम्फर्टेबल हो तो आप अपनी डार्केस्ट फैंटेसी भी शेयर कर सकते हैं पर अगर थोड़ी भी असुविधा या असहमति दिखे तो वहीं रुक जाना बेहतर होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
talking sex to your partner know top three tips to have happy sexual romantic relationship
Short Title
नए रिश्ते में ऐसे शुरू करेंगे बात तो पार्टनर को नहीं होगी असहजता  
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
women empowerment,Marital Rape,Family Health Survey,sexual intercourse, no to sex, women status in india, NFHS women status, NFHSurvey , women empowerment, Marital Rape, Family Health Survey, sexual intercourse
Date updated
Date published
Home Title

Talking Sex in Relationship : नए रिश्ते में ऐसे शुरू करेंगे बात तो पार्टनर को नहीं होगी असहजता