डीएनए हिंदी : यौन समस्याएं या सेक्स करने में दिक्कत कई वजह से होती हैं. यह किसी भी जेंडर के व्यक्ति को वयस्कता के किसी भी दौर में हो सकती हैं. कई बार ये समस्याएं सेक्स करने के बाद सामने आती हैं तो कई बार शरीर में हॉर्मोन का बदलाव इन समस्याओं का जनक होता है.  महिलाओं में हॉर्मोन की वजह से सेक्सुअल इशूज़ (Women Sexual Health)अधिक होती हैं. कई महिलाओं को सेक्स का आनंद नहीं मिल पाता है तो कई महिलाएं सेक्स के दौरान दर्द महसूस करती हैं. आइए जानते हैं कुछ सबसे आम यौनिक समस्याओं के बारे में जिससे महिलाओं को दो चार होना पड़ता है. 

सहजता से ऑर्गेज्म नहीं मिल  पाना 
प्लेज़र बेटर नाम की वेबसाइट के द्वारा फरवरी 2022 में करवाए हुए एक सर्वे के अनुसार केवल 18.4 % महिलाओं को इंटरकोर्स के ज़रिए चरमसुख (Female Orgasm) हासिल हो पाता है. कई शोध और स्टडीज़ साबित कर चुके हैं कि स्त्रियों को पुरुषों की तुलना में चरमसुख या ऑर्गेज्म की प्राप्ति देर से मिलती है. यह उन्हें सेक्सुअल प्लेज़र से वंचित करता है. इससे पार पाने के लिए स्त्रियों का अपने शरीर और उसकी ज़रूरतों को ठीक-ठीक समझना बेहद ज़रूरी है. 


सेक्स के दौरान दर्द होना 
कई महिलाओं को सेक्स के दौरान दर्द होता है. यह कई कारणों से होता है. अक्सर इसकी वजह कोई इन्फेक्शन या सायकोलॉजिकल ट्रामा (Women Sexual Health) होती है. यह दर्द यदि शारीरिक है तो इसे डिस्परेयूनिया के नाम से जाना जाता है. दर्द होने से सेक्स करने की इच्छा जाती रहती है. यह एक बड़ी समस्या है. इसके निदान के लिए किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलना उचित रहेगा. 

Know Your Hormone : क्या 'लव' और 'सेक्स' में इतना प्लेज़र मिलता अगर हॉर्मोन Oxytocin  नहीं होता?
 
सेक्स नहीं करना अथवा कम करना 
कई बार अच्छी भली सेक्सुअली एक्टिव स्त्रियां अचानक सेक्स करने से भागने लगती हैं. बहुत बार इसकी वजह हॉर्मोन में बदलाव को माना जाता है. अक्सर महिलाओं को यह समस्या डिलीवरी के बाद या फिर बीमारी से उठने के बाद, अथवा किसी दवा के सेवन के बाद होती है. इन तीनों परिस्थितियों में संभव है कि हॉर्मोन का स्तर ऊपर-नीचे हुआ हो. तनाव और डिप्रेशन में भी यह स्तर बदलता है और उस वक़्त भी सेक्स से अरुचि (Women Sexual Health) हो जाती है. 

Women Sexual Health : योनि में ड्राईनेस
यह दिक्कत किसी भी उम्र की महिला को प्रभावित कर सकती है. इसकी वजह भी अमूमन हॉर्मोनल असंतुलन ही होती है. ड्राइनेस न केवल सेक्स करने की प्रक्रिया को प्रभावित करती है बल्कि अन्य यौन रोगों को भी आमंत्रित करती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sexual Issues in Women most common sexual problems female orgasm
Short Title
महिलाएं आम तौर पर झेलती हैं ये सेक्स समस्याएं, जानिए क्या है वजह!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sexual health
Date updated
Date published
Home Title

Women Sexual Worries : महिलाएं आम तौर पर झेलती हैं ये सेक्स समस्याएं, जानिए क्या है वजह!