डीएनए हिंदीः  कहा जाता है कि जहां प्यार होता है लड़ाई भी वहीं होती है. एक कपल के बीच मनमुटाव होना भी आम सी बात है. लेकिन कभी-कभी ये मनमुटाव बड़े झगड़े का रूप ले लेते हैं जिससे रिलेशनशिप पर निगेटिव इफेक्ट पड़ते हैं. कुछ बातों का ध्यान रखकर मनमुटाव और लड़ाई-झगड़े से बचा जा सकता है. आइए आपको रिलेशनशिप को गलतफहमी से दूर रखने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताते हैं. 

ये भी पढ़ें: Love Tips: पार्टनर से बात-बात पर होने लगी है लड़ाई तो प्यार में लें एक छोटा सा ब्रेक

लड़ाई-झगड़े से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

1. समय
बिना समय दिए कोई भी रिलेशनशिप आगे नहीं बढ़ सकता है. ऐसे में सभी को कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने पार्टनर को ज्यादा ना सही पर थोड़ा समय जरूर दें. आप कितने भी व्यस्त क्यों ना हों फिर भी 5 मिनट का समय जरूर निकालें. 

2.सम्मान करें 
हमें अपने जीवन में बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी का सम्मान करना चाहिए. आप अनजाने में भी अपने पार्टनर से कुछ ऐसा ना कहें जिससे उसे बुरा लगे या ठेस पहुंचे. आपको अपने पार्टनर के विचार, पसंद, पहनावे, पेशे  और निर्णय का सम्मान करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Daily Horoscope: कारोबार के लिहाज से खास है आज का दिन, इन राशि वालों को मिलेगा लाभ

3. बोलने का साथ-साथ सुनें भी
ज्यादातर कपल के बीच विवादों का कारण यही होता है कि उनका पार्टनर बात रख तो देता है लेकिन बात सुनता नहीं है. ऐसे में आप भी यही गलती ना दोहराएं. कोशिश करें कि जितना आप बोल रहे हैं, उतना सुनें भी. ऐसा करने से यह भी साफ हो जाता है कि आपका पार्टनर आपसे क्या उम्मीद रखता है. 

4. स्पेशल दिन पर कुछ स्पेशल करें
साल में एक बार आने वाले दिन, जैसे बर्थडे पर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ ना कुछ स्पेशल जरूर करें. अकसर लोग रिलेशनशिप की शुरुआत में स्पेशल महसूस कराते हैं लेकिन समय के साथ ऐसा करना छोड़ देते हैं. ऐसे में आपको भी इस बात का ध्यान देना चाहिए. 

5. झूठ बोलने से बचें
झूठ किसी भी रिश्ते को बहुत हद तक प्रभावित करता है.  झूठ से आपके पार्टनर के मन में आपके लिए गलत छवि बन जाती है. ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने पार्टनर से झूठ ना बोलें. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
relationship tips to clear all kind of misunderstanding between couple
Short Title
Relationship Tips: इन टिप्स को अपनाने से कभी नहीं होगी लड़ाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published