डीएनए हिंदी: अपने देश में ही नहीं, कई देशामें में न्यूडिटी इलीगल है लेकिन कई देशों में ये लीगल है. इन देशों के बीच या सड़क तक पर कपल्‍स न्‍यूड ही घूमते नजर आ जाएंगे. 

तो चलिए जानें दुनिया में वो देश कौन-कौन से हैं जहां बिना कपड़ों के घूमा जा सकता है. हालांकि  इन देशों में न्‍यूडिटी तो लीगल हैं लेकिन पब्लिक प्‍लेस पर न्‍यूडिटी के साथ कुछ नियम इन्‍हे फॉलो करने होते हैं. 

फ्रांस का Cap D’Adge शहर सबसे ज्यादा पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन (Best Honeymoon Destination) के नाम से जाना जाता है और यहां आप पूरे जिम से लेकर रेस्‍ट्रोरेंट या बीच तक में बिना कपड़ों के जा सकते हैं.  Mediterranean कोस्ट के पास मौजूद इस शहर को हनीमून कपल खूब पंसद करते हैं. यहां के खूबसूरत बीचेज़ पर ही नहीं, बैंक, सुपरमार्केट और रेस्टोरेंट्स तक में लोग आपको अधिकतर बिना कपड़ों के नजर आ सकते हैं. 

स्पेन में भी न्यूडिटी लीगल है. यहां के बीच, जंगल, पार्क और सड़कों पर बिना कपड़ों के जाया जा सकता है. पब्लिक न्यूडिटी के मामले में स्पेन को सबसे ज्यादा ओपन मांइडेड माना गया है. इतना ही नहीं ये पब्लिक प्लेस पर सेक्स भी कर सकते हैं, बस शर्त है कि उनके आसपास बच्चे ना हों. 

नीदरलैंड में भी बिना कपड़ों के घूमना लीगल है. बस न्‍यूड रहकर आप कोई अजीब हरकत नहीं कर सकते. यहां सेक्स एजुकेशन से लेकर प्रॉस्टिट्यूशन तक को लेकर लिबरल रूल्‍स हैं. 

क्रोएशिया में भी पब्लिक न्यूडिटी लीगल हैं और यहां कुछ मौको पर लोग समूहों में बिना कपड़े के नजर आते हैं. यहां कई जगह पर न्यूड इवेंट्स होते हैं.

जर्मनी में भी कुछ जगहों पर अर्बन नेकेड ज़ोन है. यहां लोग बिना कपड़ों के घूमते हैं.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Nudity is not crime in Germany Netherlands Spain this France is hot honeymoon destination
Short Title
Legally Nude रह सकते हैं इस देश में, माना जाता है हॉट हनीमून डेस्टिनेशन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nudity: इन देशों में न्‍यूडिटी नहीं अपराध, हॉट हनीमून डेस्टिनेशन है ये जगह
Caption

Nudity: इन देशों में न्‍यूडिटी नहीं अपराध, हॉट हनीमून डेस्टिनेशन है ये जगह

Date updated
Date published
Home Title

Legally Nude रह सकते हैं इस देश में, माना जाता है हॉट हनीमून डेस्टिनेशन