डीएनए हिंदी: प्यार में थैंक्यू, सॉरी जैसे शब्दों की जगह नहीं है सोचने से कई बार रिश्तों में गांठ भी पड़ जाती है. अगर आप भी अपने पार्टनर के बारे में यही सोचते हैं कि प्यार दिखाने या जताने की जरूरत नहीं है तो गलत सोचते हैं. रिश्ता मजबूत बनाने के लिए अपने रिश्ते में 4 बातों को सूत्र वाक्य बना लें और इन्हें जब भी जरूरत हो जरूर कहें. 

थैंक्यू कहना न भूलें 
पार्टनर ने आपके लिए कोई सरप्राइज प्लान किया हो या सेविंग से कोई तोहफा दिया हो, इन मौकों पर शुक्रिया कहना कभी नहीं भूलें. जरूरी नहीं है कि शुक्रिया कहने के लिए खास मौका ही तलाशें एक बुके और कार्ड के साथ किसी दिन बिना किसी वजह के भी पार्टनर को शुक्रिया कह सकते हैं कि उनके होने से आपकी जिंदगी कितनी खुशगवार है. 

सॉरी कहने में नहीं हिचकें
रिश्ते की मजबूती के लिए जरूरी है कि आप दोनों अपनी गलतियों को स्वीकारें और बिना किसी झिझक के माफी मांग लें. अपनी गलती स्वीकार कर लेने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता है लेकिन रिश्ता जरूर मजबूत हो जाता है. कोशिश करें कि गलतियां न दोहराएं और अगर कभी कुछ गलत हो जाए तो खुलकर गलती स्वीकार कर लें. 

 

पढ़ें: Love Tips: पार्टनर से बात-बात पर होने लगी है लड़ाई तो प्यार में लें एक छोटा सा ब्रेक

प्यार जताना न भूलें 
आई लव यू कहना या प्यार जताना नहीं भूलें. खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर करने से नहीं हिचकें और बताएं कि पार्टनर से आप कितना प्यार करते हैं. भावनाओं के इजहार से सामने वाले को अहसास होता है कि आपका होना उसकी जिंदगी में क्या मायने रखता है. 

अच्छाइयों का करें बार-बार जिक्र 
अक्सर ऐसा होता है कि रिश्ते में एक वक्त के बाद हम एक-दूसरे के बुरे पहलुओं पर ही ध्यान देते हैं. बुराइयों पर ध्यान देने के बजाय  पार्टनर की अच्छी आदतों पर ध्यान दें. मान लीजिए कि आपके पार्टनर की आदत साफ-सफाई करने या अनुशासित जीवन जीने की है तो इसकी तारीफ में कंजूलसी न करें. आपकी तारीफ पार्टनर को और बेहतर इंसान बनने में भी मदद करती है. 

 

पढ़ें: एडजस्टमेंट हों या फैसले... खुद को पार्टनर की जगह रखकर देखा करें

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Love tips these four magical tips will keep your lover happy and content
Short Title
Love Tips: प्यार में नहीं भूलें ये 4 बातें कहना, रिश्ते हर बीतते दिन के साथ होगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

Love Tips: प्यार में नहीं भूलें ये 4 बातें कहना, रिश्ते हर बीतते दिन के साथ होगा मजबूत