डीएनए हिंदी: अगर आप एक रिश्ते में हैं तो इसका मतलब यह नहीं होता कि आप किसी और को पसंद नहीं (Crush) कर सकते हैं या फिर आपको कोई और अच्छा नहीं लग सकता है. कई लोग इसे अपने पार्टनर को धोखे (Partner Cheat) देने जैसा कहते हैं लेकिन ऐसा है नहीं.

हाल ही कि एक रिसर्च बताती है कि इंसान का दिल किसी पर भी आ सकता है, वो कहीं बंधा हुआ नहीं है. हालांकि College के समय में ऐसा ज्यादा हुआ करता था कि आपका कोई ना कोई क्रश (Crush) होता था. तो इसका मतलब यह गलत है, क्या इस तरह का क्रश आपके रिश्ते के साथ धोखे को दर्शाता है तो ऐसा नहीं है. 

यह भी देखें- क्या ब्रेक अप के बाद काम करता है रिबाउंड रिलेशन

क्रश कैसे होता है  (How Crush happen in one sight) 

  • अधिकतर मामलों में महिलाओं को आसपास के व्यक्ति के प्रति आकर्षण होता है जैसे कि आफिस का कोई सहकर्मी के साथ होता है.
  • कई बार आपको चलते चलते एक नजर में कोई अच्छा लग जाए, या फिर उसके बात करने के स्टाइल को आप पसंद करने लगें 
  • कई बार सामने वाले का पहनावा या फिर उसकी बॉडी लैंग्वेज आपके क्रश का कारण बन जाए 

    यह भी पढ़ें- लव और रिलेशनशिप से जुड़ी सभी खबरें यहां देखें

किसी को देखकर अगर आपको बात करने का मन करे तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर को धोखा दे रही हैं. हो सकता है कि आपको उसकी कोई चीज पसंद आ गई होगी या फिर आपके साथ उसका माइंड सेट मैच हो गया होगा, इसे कुछ समय का क्रश कह सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
How crush happen when you have a partner is it a cheating?
Short Title
Relationship Tips: साथ में है पार्टनर पर क्रश है किसी और पर!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crush doesn't mean to cheat partner
Date updated
Date published
Home Title

Relationship Tips: साथ में है पार्टनर पर क्रश है किसी और पर! कहीं ये चीटिंग तो नहींं