डीएनए हिंदीः Romantic Places For Couples In Delhi- वैसे तो दिल्ली में कपल्स (Couples) के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन आज हम आपको दिल्ली के 5 ऐसे फेमस (5 Romantic Places For Couples) जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं, एक दूसरे के साथ गुड टाइम स्पेंड कर सकते हैं और अपने इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर सकते हैं. यहां आप डूबते हुए सूरज के साथ झील किनारे अपने पार्टनर के साथ ढेर सारी बातें कर सकते हैं. दिल्ली के इन डेस्टिनेशंस (Couple Destinations) पर पहुंचना भी बहुत आसान है, इसके लिए आपको बस मेट्रो (Delhi Metro) लेनी होगी जिससे आप इन जगहों पर आसानी से पहुंच जाएंगे. इसके अलावा इन जगहों के आसपास खाने पीने की चीजें भी खूब मिलती है. ऐसे में परफेक्ट डे आउट (Day Out) और डेट (Couples Date) के लिए ये जगहें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. 

दिल्ली की ये खास जगहें कपल्स के लिए हैं बेस्ट (Best Places In Delhi For Couples )

कनॉट प्लेस 

दिल्ली के कनॉट प्लेस जिसे लोग सॉर्ट में सीपी कहते हैं के आसपास कपल्स के लिए बहुत कुछ है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ फिल्म देखने जा सकते हैं. अगर आपको खरीदारी करनी है, तो यहां आपको कई अच्छे शोरूम मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां पास में ही जनपथ मार्केट भी है. जहां आप अपने मनपसंद की कई चीजें खरीद सकते हैं. इसके साथ ही खाने पीने की बहुत सी जगह हैं, यहां पर आपको कैफे, रेस्टोरेंट हैं और खाने के लिए बहुत सारे टेस्टी स्ट्रीट फूड भी मिल जाएंगे. यहां पर आप शाम के समय सेंट्रल पार्क जा सकते हैं, क्योंकि यहां पर अलग अलग शोज होते रहते हैं. 

यह भी पढे़ं- कपड़े-जूते और इलेक्ट्रॉनिक्स तक कुछ भी चाहिए तो दिल्ली के चोर बाजार आइए, 500 रु में भर जाएगा बैग

दिल्ली हाट 

अगर आप अपने पार्टनर के साथ खाने-पीने और शॉपिंग करने जाना चाहते हैं, तो दिल्ली हाट आपके लिए बेस्ट रहेगा. यहां पर न केवल दिल्ली बल्कि भारत के अलग-अलग कोनों की पेंटिग्स जैसे फैब्रिक्स, कलाकारी, गहने, हैंडीक्राफ्ट और बैग्स इत्यादि देखने को मिल जाएंगे. दिनभर एक अच्छे माहौल में समय बिताने के लिए यह जगह आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. 

एडवेंचर आइलेंड 

रोहिनी सेक्टर 10 स्थित एंडवेंचर आयलेंड रोमांस ही नहीं रोमांच के लिए भी बढ़िया जगह है. यहां आप  अपने पार्टनर के साथ में अलग-अलग एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं. यहां पर आपको बोटिंग, ट्विस्ट, राइड्स, स्काई राइडर, फ्लिप आउट और अन्य एडवेंचर करने को मिल जाएगा. इसके अलावा फूड कोर्ट का टेस्टी खाना आपके दिन को कंप्लीट कर देगा.

यह भी पढे़ं- सस्ते में चाहिए सर्दी के कपड़े तो दिल्ली-नोएडा के इन मार्केट में जाएं, 500 रु में मिल जाएगा कॉम्बो जैकेट   

पुराना किला 

नई दिल्ली स्थित पुराना किला एक ऐसी जगह है जहां ढेरों कपल्स आते जाते रहते हैं. यह जगह देखने में जितना खूबसूरत है उतना रोमांटिक भी है. इसके पास ही चिड़ियाघर है और थोड़ी ही दूर पर बोटिंग भी होती है. यहां शाम के समय बोटिंग करना आपको बहुत पसंद आएगा. 

जैपनीज पार्क 

फूलों की क्यारियों से सजा यह पार्क बेहद खूबसूरत लगता है. यह पार्क कपल्स के बीच खूब फेमस है, जो कि पसंदीदा टूरिस्ट प्लेसेस में गिना जाता है. यहां आप पिकनिक के लिए भी जा सकते हैं और अच्छे डे आउट के लिए भी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Best romantic places to visit in delhi for couples day out or date connaught place purana kila or delhi haat
Short Title
दिल्ली की ये खास जगहें कपल्स के लिए हैं बेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Romantic Places For Couples
Caption

दिल्ली की ये खास जगहें कपल्स के लिए हैं बेस्ट

Date updated
Date published
Home Title

पार्टनर के साथ बिताना है क्वालिटी टाइम तो दिल्ली के इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर