ऐसे में अगर अपनी रिलेशनशिप को बीते वर्ष से ज्यादा खुशहाल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पुरानी आदतों से दूरी बनानी पड़ेगी. ऐसा करने से आप अपने रिश्ते को और भी ज्यादा स्ट्रांग बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में-
Slide Photos
Image
Caption
अक्सर लोग दूसरे कपल को देखकर अपने पार्टनर को उनसे कम्पेयर करने लगते हैं. इससे एक-दूसरे के लिए आपके मन में निगेटिव इमेज बनती जाती है. ऐसा करने से बचें. यह आपके बीच दुरियों का कारण बन सकता है. आपको समझना चाहिए कि सब एक जैसे नहीं होते हैं. हर व्यक्ति की अपनी अलग खूबी और खामियां हैं इसलिए भूलकर भी अपने पार्टनर की तुलना किसी दूसरे से न करें.
Image
Caption
कई बार आपको मन में कोई सवाल होता है. आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर उस बात का जवाब दे लेकिन आप डर या अपने पार्टनर के गुस्से के चलते उस सवाल को मन में ही रहने देते हैं. ऐसा करना आपके बीच गलतफहमियों को बढ़ावा दे सकता है. जरूरी है कि आप हालातों को समझते हुए धैर्य के साथ अपने पार्टनर से उस बारे में बात करें और बिना किसी जल्दबाजी के ठीक तरीके से उनकी बात को सुनें. इससे आपकी बॉन्डिंग बेहतर बनेगी.
Image
Caption
कई बार बराबर महनत करने पर भी आपका पार्टनर जल्दी सफलता की ओर बढ़ने लगता है. इन हालातों में रिलेशनशिप में एक की तरक्की से दूसरे पार्टनर के मन में जलन और ईष्या का भाव आ जाता है. दरअसल रिलेशनशिप में किसी एक पार्टनर की तरक्की से दूसरे को रिजेक्शन का डर सताने लगता है. अगर आप भी ऐसे ही चीजों का सामना कर रहे हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है, इस पर बातचीत कर लेना. इससे आप दोनों का रिश्ता खराब नहीं होगा और एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान भी बचा रहेगा.
Image
Caption
भाग दौड़ भरी लाइफ, बिजी शेड्यूल, कम समय में ज्यादा तरक्की, इन सब के चलते अपने पार्टनर के लिए समय निकालना जरा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में दूसरा पार्टनर अकेला महसूस करने लगता है. अगर आपके पास लंबी बातें करने का समय नहीं है तो दिन में कभी भी ऐसे ही दो सेकेंड के लिए कॉल कर बात जरुर करें. इस दो सेकेंड में आप अपने पार्टनर को 'I love you, I miss you' कहकर उनको अपने प्यार का अहसास करा सकते हैं.
Image
Caption
अगर आप बात-बात में अपने पार्टनर की फैमिली को बीच में ले आते या उनके बारे में निगेटिव बातें करते हैं तो इस आदत से जल्द से जल्द दूरी बना लें. ऐसा ना करने से पार्टनर के मन में आपके प्रति रिस्पेक्ट की भावना खत्म हो सकती है.
Short Title
Tips For Good Relationship: नए साल में इन पुरानी आदतों से बनाएं दूरी