दुनिया में प्रेम में होने और प्रेम पाने से बेहतर अहसास शायद ही कोई दूसरा हो. यह भी सच है कि प्यार में दरार भी कई बार छोटी-छोटी बातों से पड़ने लगती है. अपने रिश्ते में अगर कुछ बातों का ध्यान रखें, तो शायद हर बीतते दिन के साथ रिश्ता और गहरा होता जाएगा. आप भी जान लें रिलेशनशिप के लिए ये काम की 5 टिप्स.
Slide Photos
Image
Caption
रिश्ते में अक्सर हम पार्टनर के बारे में सब जानना चाहते हैं. जानने की यह चाहत कब निजता के दायरे को लांघ जाए, इसका पता नहीं चलता. दिक्कत तब आती है जब पार्टनर की हर बात, हर चीज पर नजर रखने की कोशिश होने लगती है. बेहतर रिलेशनशिप के लिए एक-दूसरे को स्पेस देना जरूरी है.
Image
Caption
अक्सर हम अपने पार्टनर का ख्याल रखना चाहते हैं और हमें भी अच्छा लगता है जब बदले में केयर मिले. इसके बाद भी इस बात को समझना चाहिए कि ख्याल रखने का मतलब हक जमाना नहीं होता. हो सकता है कि बहुत से मुद्दों पर आप दोनों एक-दूसरे से असहमत हों. ऐसे में भूलकर भी पार्टनर से अपनी बात मनवाने की जिद न करें.
Image
Caption
रिश्ता प्यार, दोस्ती या कोई और हो, ईमानदारी उसकी बुनियाद है. रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहें. अपनी गलतियों को भी आगे बढ़कर स्वीकारें. पार्टनर से चीजें छुपाना या झूठ बोलना रिश्ते को बहुत खोखला बना देता है.
Image
Caption
हर रिश्ते में स्पेस होना चाहिए, लेकिन स्पेस का मतलब खालीपन नहीं होता. आपस की समस्याओं को खुद सुलझाएं. एक-दूसरे की शिकायतें, आकांक्षाओं को सुनें, समझें. भूलकर भी अपने रिश्ते में इतना गैप न आने दें कि उसमें किसी तीसरे की गुंजाइश हो. तीसरे का मतलब सिर्फ इंसान के तौर पर नहीं होता है. यह अविश्वास, डर, शक जैसी भावनाएं भी हो सकती हैं.
Image
Caption
एक मजबूत रिश्ते में एक-दूसरे के लिए सम्मान और बराबरी बहुत जरूरी है. पार्टनर के लिए आपका प्यार और केयर काफी नहीं है. अपने पार्टनर को सम्मान दें. यह सम्मान लाइफस्टाइल, पसंद-नापसंद, चुनाव सब कुछ के लिए होना चाहिए.