जमाना बदल गया है और प्यार करने का अंदाज भी. मगर प्यार तो नहीं बदला ना! इसलिए पुराने जमाने के कुछ प्यार भरे तरीके आज भी उतने ही कारगर हैं. आपने ऐसा कुछ कभी पुरानी फिल्मों में जरूर देखा होगा. यकीन मानिए निजी जिंदगी में ऐसा करना भी कोई नुकसान वाली बात नहीं है. अगर किसी से दिल की बात कहना चाहते हैं या अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो ये तरीके अपना सकते हैं-
Slide Photos
Image
Caption
प्यार जताने का ये बरसों पुराना तरीका आपने 70 और 80 के दशक की फिल्मों में भी देखा ही होगा. आज भी प्यार का ये प्यारा सा इजहार बहुत कुछ बदल सकता है. जब भी वक्त मिले या मौका मिले अपने पार्टनर के हाथ पर प्यार से एक Kiss जरूर करें. ये ना सिर्फ फ्लर्ट करने का बल्कि प्यार भरा प्यारा सा इजहार करने का भी खास तरीका है.
Image
Caption
हर लड़ाई में अपने अहं को आगे लाना जरूरी नहीं होता. ना ही हर लड़ाई तर्कों से जीती जा सकती है. कई बार बात भावनाओं और अहसासों की होती है. ये भी देख लें कि आपकी लड़ाई का मुद्दा क्या है...क्या ये मुद्दा और नाराजगी आपकी एक टाइट वाली झप्पी से दूर नहीं हो सकती!! अगर हो सकती है तो सबसे पहले बिना देर किए ऐसा ही करें.
Image
Caption
जब प्यार भरे लम्हों को हमेशा के लिए अपनी लव डायरी में दर्ज करना हो तो कहीं भी किसी भी बिजी रोड पर अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर चलें. यूं ही चलते-चलते जब एक दूसरे का हाथ थाम लिया जाता है, तो वो पल और वो अहसास हमेशा के लिए दिल में दर्ज हो जाता है.
Image
Caption
प्यार में हमारा एक-दूसरे के साथ कितना कम्फर्ट है ये कई बातों से जाहिर होता है. खाना शेयर करना भी इसमें से एक है. जब आप एक दूसरे के साथ या एक ही प्लेट से खाना खाते हैं तो ये भी प्यार बांटने और जताने का एक मासूम सा ईमानदार सा तरीका हो सकता है.
Image
Caption
पुराने जमाने में ये प्यार और इज्जत देने का बेहद अहम तरीका होता था. पुरुष पार्टनर अपनी महिला पार्टनर के लिए कार का गेट ओपन करें या रेस्टोरेंट में चेयर पुल करके दें... ऐसा करने से आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं. आज भी ये तरीका अपनाना कोई बुरी बात नहीं कही जाएगी. जो बात आपके पार्टनर को खास अहसास कराए वो बुरी हो भी नहीं सकती.