किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपसी संवाद जरूरी है. रिश्ते में अगर Communication Gap आ जाए, तो दरार बढ़ने लगती है. रिश्ते को बनाए रखने और उसमें प्यार और अंडरस्टैडिंग बढ़ाने के लिए पार्टनर्स का आपस में बात करना ज़रूरी है. अगर आपको भी कम्युनिकेशन गैप महसूस होने लगा हो, तो तुरंत इसे दूर करें.
Slide Photos
Image
Caption
कम्युनिकेशन का मतलब सिर्फ बोलना नहीं होता है, सामने वाले की बात सुनना और समझना भी होता है. अगर आप रिश्ते में आई दरार को भरना चाहते हैं, तो पार्टनर के साथ बैठें. पहले उन्हें बोलने का मौका दें और उनकी बात सुनें.
Image
Caption
बातचीत शुरू करने या पुराने अच्छे दिनों को लौटाने के लिए जरूरी है कि पॉजिटिव अप्रोच से शुरुआत हो. इसके लिए, सबसे पहले अच्छे और खुले मन से शुरुआत करें. पुरानी तल्ख बातों को बार-बार नहीं दोहराएं.
Image
Caption
अगर आपके पार्टनर की कुछ परेशानी है या ऐसी कुछ बातें हैं जिनकी वजह से दूरी आई है, तो उसे समझें. परेशानी छोटी है या मामले को तूल देने जैसी बातें कहकर जज न करें. खुद को पार्टनर की जगह पर रखकर उनकी चिंताओं, असुरक्षा को समझने की कोशिश करें.
Image
Caption
अगर आप रिश्ता बेहतर बनाने की कोशिश में हैं, तो ईमानदार रहें. झूठ बोलने, चीजों को छुपाने की जगह पर ईमानदारी से स्वीकार करना सीखें. अपनी कमियों को स्वीकारें, उनमें बदलाव की कोशिश का भरोसा दें.
Image
Caption
पार्टनर के साथ लंबी और तनाव मुक्त बातचीत के लिए अकेले में समय बिताएं. यह बातचीत पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में होनी चाहिए. टीवी, फोन जैसी चीज़ों को कुछ देर के लिए छोड़ दें. मुमकिन हो तो शहर से दूर किसी सुंदर जगह या शांत कैफे वगैरह जाएं. वहां सुकून से लंबी बातचीत करें.