डीएनए हिंदी: किसी को भी शादी का फैसला करने से पहले कई बार सोचना चाहिए. भले ही आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हो, लेकिन इस दोस्ती वाले रिलेशनशिप (Relationship) को शादी में बदलने से पहले आपको अपने पार्टनर की सभी आदतों (Partner Habits) के बारे में जान लेना चाहिए. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है. अगर आपके पार्टनर में भी यह आदतें हैं तो शादी करने से पहले आपको सोचने की जरूरत है.

1. बातों से मुकरना
आपका पार्टनर की बातों से मुकरने की आदत हो तो यह अच्छी बात नहीं है. वे जो कहें और वैसा न करें तो आपको उनसे शादी करने से पहले विचार करना चाहिए. अपनी बातों से मुकरने के चलते वह शादी के साथ जिम्मेदारी को केवल नाम के लिए ही उठाएंगे.

2. अपनी ही बात को अहमियत देना
आपके पार्टनर के अंदर यह आदत हो कि वह सिर्फ अपनी ही बात कहते रहे. आपकी बात को न सुनें तो आपको शादी से पहले विचार करने की जरूरत है.

3. झूठ बोलने की आदत
झूठ बोलने वाले पार्टनर से कभी भी रिश्ता नहीं रखना चाहिए. ऐसे में शादी के बाद रिश्ता मजबूत की जगह कमजोर हो जाता है. झूठ बोलने की वजह से विश्वास टूट सकता है.

यह भी पढे़ं: बेबी के लिए चाहिए अलग हट के नाम तो अपने फेवरेट सीजन से चुनें, यूनिक नेमलिस्ट ये रही

4. दिखावा करने की आदत
अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा रिच है और वह इसका दिखावा करता है तो यह सही नहीं है. अगर आप ऐसे पार्टनर से शादी करते हैं तो यह आपको शादी के बाद नीचा दिखा सकता है इसलिए ऐसे पार्टनर से शादी करने से पहले विचार कर लें.

5. खुद को बेस्ट समझने की आदत 
अगर आपका पार्टनर खुद को सबसे ज्यादा बेस्ट मानता है और बाकी सब को नीचा दिखाने की कोशिश करता है तो उससे शादी करने से पहले सोच लें. ऐसा करने की आदत शादी के बाद आपके रिश्ते को कमजोर बना सकती है.

6. फोन चेक करने की आदत
आपका पार्टनर बार-बार आपका फोन चेक करता है या आपके ऊपर बहुत ज्यादा शक करता है तो उससे शादी करने से पहले विचार करना चाहिए. ऐसा पार्टनर शादी के बाद आपके ऊपर शक करता रहेगा इसलिए ऐसे शक्की पार्टनर से शादी न करें.

यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
before tie a knot dont avoid dirty habit of partner refuse to marry wedding life will be ruined
Short Title
Relationship Advice: आपके पार्टनर में हैं ये आदतें तो शादी करने से पहले सोच लें 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
partner habits
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Relationship Advice: पार्टनर में है ये गंदी आदत तो शादी से कर दें इंकार वरना वैवाहिक जीवन होगा बर्बाद