डीएनए हिंदी: एक्‍ट्रेस Neetu Chandra एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उन्‍हें एक बिजनेसमैन ने 25 लाख रुपये महीने में सैलरी वाइफ बनने का ऑफर दिया था. क्या आप जानते हैं ये Salaried Wife का कांसेप्‍ट क्‍या है? नहीं, तो चलिए बताएं कि Salaried Wife क्‍या होती है और इसे रखने के पीछे क्‍या कांसेप्‍ट होता है. 

'गरम मसाला' और 'ओय लकी, लकी ओय' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी नीतू चंद्रा को ये ऑफर जिसने में भी दिया था उसके पीछे उसकी मंशा क्‍या रही होगी, ये आप भी सोच रहे होंगे. तो चलिए बताएं कि ये कांसेप्‍ट नेम और फेम के लिए होता है. अमूमन ये ऐसे ऑफर्स सेलेब्‍स को ही मिलते हैं, क्‍योंकि इन सेलेब्‍स के साथ रिलेशनशिप में जुड़ने से फेम मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Hay Fever : सेक्स करने से आपकी बहती नाक और खराश में सुधार हो सकता है? सच सुनकर रह जाएंगे दंग 

असल में सैलरी वाइफ का मतलब है वाइफ की पोस्‍ट के लिए किसी सेलेब्‍स को पैसे देकर फेम पाना. साफ शब्दों में शादी नहीं बल्‍कि वाइफ की नौकरी जैसा है. जिसमें वाइफ के रूप में किसी सेलेब्‍स को रखा जाए और वह केवल नाम से उस व्‍यक्ति की पत्‍नी रहे. उसके व्‍यक्ति के साथ घूमे, शॉपिंग पर जाए, डिनर पर जाए और फोटोशूट कराएं. ऐसे सैलेरी वाइफ अपनी जॉब पूरी करने के बाद घर जाए और जब उसकी जरूरत फेन और नेम के लिए पड़े वह उस व्‍यक्ति के साथ खड़ी रहे.

यह भी पढ़ें: Alcohol Consumption : 40 से कम उम्र में पीते हैं शराब तो है अधिक ख़तरा!

कई बार बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्‍ट्री में अक्सर फेक शादी है या फेक रिलेशनशिप की बात सामने आती है. पैसे लेकर फेक रिलेशनशिप का दिखावा या खबरे उड़ाना जॉब बन चुका है. गर्लफ्रेंड, पति और अब वाइफ भी सैलेरी पर रखी जा रही हैं. मीडिया का अटेन्शन के लिए ऐसे जॉब क्रिएट किए जाते हैं.

यही कारण है कि कुछ शादियां, रिलेशनशिप या अफेयर अचानक से बनते हैं और अचानक से ही ब्रेकअप की खबर सामने आती है. यह सब फेक फेम स्‍टंट का ही एक नया रूप है, जिसमें पैसे देकर सेलेब्‍स के नाम का यूज किया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Salaried Wife - Actress Neetu Chandra got an offer to become this! Ever heard about this concept?
Short Title
सैलरीड वाइफ के बारे में आप जानते हैं? इस एक्‍ट्रेस को मिला था ऑफर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सैलरीड वाइफ के बारे में आप जानते हैं? इस एक्‍ट्रेस को मिला था ऑफर
Caption

सैलरीड वाइफ के बारे में आप जानते हैं? इस एक्‍ट्रेस को मिला था ऑफर

Date updated
Date published
Home Title

Salaried Wife - ऐक्ट्रेस Neetu Chandra को मिला यह बनने का ऑफ़र! कभी सुना है इस कॉन्सेप्ट के बारे में?