डीएनए हिंदी. ब्रेकअप के बाद महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के दिल को ज्यादा ठेस पहुंचती है. जर्नल ऑफ सोशल एंड पर्सनल रिलेशनशिप के एक शोध के नतीजों में ये बात सामने आई है. lancaster University से जुड़े शोधकर्ताओं के नेतृत्व में मनोवैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय टीम ने ये शोध किया है. रिलेशनशिप से जुड़ी समस्याओं पर इसे अपनी तरह का पहला बिग डाटा एनालिसिस माना जा रहा है.
एक लाख से ज्यादा लोग थे शोध में शामिल
इस शोध से जुड़े प्रमुख शोधकर्ता Charlotte Entwistle कहते हैं, 'हम ना सिर्फ यह समझना चाहते थे कि आम लोग रिलेशनशिप में किन समस्याओं का सामना करते हैं, बल्कि कौन कैसी समस्या का ज्यादा सामना करता है यह जानना भी हमारा मकसद था.'नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग विधियों का उपयोग करते हुए, टीम ने ऐसे 1,84,000 से अधिक लोगों की मनोवैज्ञानिक विशेषताओं का विश्लेषण किया, जिन्होंने अपनी रिलेशनशिप की समस्याओं को anonymous ऑनलाइन मंच पर पोस्ट किया था. शोधकर्ताओं ने हर एक पोस्ट में आई समस्याओं का अध्ययन कर रिलेशनशिप में आने वाली सबसे आम समस्याओं के बारे में जाना.
ये भी पढ़ें-Relationship Tips: नए साल में करें खुद से वादा, रिश्ते में दूर रखें ये 5 खतरनाक चीजें
पुरुषों पर ब्रेकअप का असर
अध्ययन के परिणामों के अनुसार कम्युनिकेशन से जुड़ी समस्याएं रिलेशनशिप में आने वाली सबसे सामान्य समस्या हैं. लगभग 5 में से 1 व्यक्ति ने कम्युनिकेशन प्रोबलम्स की बात कही. वहीं 8 में से 1 व्यक्ति ने अपने रिलेशनशिप में विश्वास से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया. इस दौरान पुरुष और महिला के बीच भावनात्मक मजबूती का भी अध्ययन किया गया. नतीजों में सामने आया कि पुरुषों ने महिलाओं की तुलना में दिल टूटने से जुड़े अनुभव ज्यादा साझा किए. उन पर इसका असर भी तुलनात्मक रूप से अधिक गहरा था. इससे जाहिर होता है कि ब्रेकअप या अलगाव का पुरुषों पर भी गहरा असर होता है.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: Breakup से नहीं निकल पा रहे बाहर, तो फॉलो करें ये 5 टिप्स
ऐसे बच सकते हैं समस्याओं से
शोधकर्ताओं का कहना है कि परंपरागत रूप से, महिलाओं में पुरुषों की तुलना में संबंधों की समस्याओं को पहचानने की अधिक संभावना होती है. जब आप परंपरागत और सामाजिक विचारों से हटकर देखेंगे, तो जानेगें कि पुरुष भी महिलाओं की तरह रिलेशनशिप में भावनात्मक रूप से जुडे़ होते हैं.शोधकर्ताओं का कहना है कि रिश्ते की समस्याओं की सटीक तस्वीर विकसित करने से हमें यह समझने में मदद मिलती है कि हमारे रिश्तों में चीजें कब और कहां गलत हो जाती हैं. ऐसा करने से संभावित रूप से कपल को समस्याओं से बचने में सहायता मिलती है.
- Log in to post comments