डीएनए हिंदी: Top Most Searched Food On Google - साल का आखिरी महीना चल रहा है. ऐसे में गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट जारी की है. गूगल हर बार साल के अंत में ये लिस्ट जारी करता है. जिससे इस बात का पता चलता है कि साल भर लोगों ने कौन सी चीजों के बारे में ज्यादा सर्च किया. गूगल के इस टॉप सर्च लिस्ट में अलग-अलग कैटगरी की कई खास चीजें शामिल हैं. इनमें से फूड की लिस्ट में पनीर पसंदा से लेकर सेक्स ऑन द बीच तक ऐसी कई रेसिपीस हैं, जिसे लोगों ने गूगल पर खूब सर्च किया. तो चलिए जानते हैं इन टॉप 10 रेसिपीस के बारे में जिन्हें इस साल यानी 2022 में लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया.
गूगल सर्च लिस्ट में टॉप पर रहीं ये रेसिपीज
पनीर पसंदा (Paneer Pasanda)
गूगल की टॉप सर्च 2022 रिपोर्ट के अनुसार, पनीर पसंदा भारत और दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपी बनी. यह डिश बेहद लजीज, क्रीमी और रिच है. यह डिश गूगल के टॉप सर्च की लिस्ट में पहले नंबर पर है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं की पनीर पसंदा लोगों के लिए कितना खास है.
वीगन मीट से लेकर चिकन सूप तक 2022 में कई हेल्दी फूड ट्रेंड में रहे
सेक्स ऑन द बीच (Sex On The Beach)
यह एक एल्कोहॉलिक कॉकटेल है, जिसे वोदका, पीच, ऑरेंज जूस और क्रैनबेरी जूस को मिलाकर बनाया जाता है. बता दें के सेक्स ऑन द बीच कॉमेडी फिल्म T-Spoon एक गाना है, जिसे 2011 में रिलीज किया गया था. सेक्स ऑन द बीच को खासतौर पर हाईबॉल ग्लास में आइस के साथ मिलाकर बनाया जाता है. इसके बाद इसे ऑरेंज स्लाइस से सजाया जाता है.
पॉर्नस्टार मार्टिनी (Porn Star Martini)
पॉर्नस्टार मार्टिनी एक क्लासिक फ्रूट कॉकेटेल है, जो अपने नाम की वजह से ज्यादा पॉपुलर है. यह कॉकटेल वनिला फ्लेवर वोडका, फ्रूट जूस और लाइम जूस मिलाकर बनाया जाता है. ये कॉकटेल भी इस साल गूगल पर खूब सर्च किया गया.
मोदक (Modak)
गूगल पर इस साल मोदक भी खूब सर्च हुआ. गणेश चतुर्थी के दौरान के दौरान इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. देश में मोदक की रेसिपी खोजने वाले स्थानों में से गोवा, महाराष्ट्र, दादरा- नगर हवेली, पश्चिम बंगाल, और मेघालय आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में बनाएं पुरानी दिल्ली का नाश्ता, नोगारी हलवा कैसे बनाएं
चिकन सूप ( Chiken Soup)
इस बार गूगल पर चिकन सूप की रेसिपी भी खूब सर्च की गई. जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि चिकन पानी और कई अन्य सामग्री मिलाकर बनाया जाता है. इस रेसिपी को खोजने वाले शीर्ष राज्य गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा हैं.
मलाई कोफ्ता (Malai Kofta)
मलाई कोफ्ता एक ऐसी डिश है जो लगभग हर किसी को पसंद आती है. मलाई कोफ्ता बनाने के लिए उबले हुए आलू में मलाई और सूखे मेवे भर के कोफ्ते बनाकर उन्हें तेल में तला जाता है और बाद में टमाटर और प्याज से बनी खट्टी-मीठी ग्रेवी में पकाया जाता है.
मार्गेरीटा पिज्जा (Margherita Pizza)
मार्गेरीटा पिज्जा लगभग हर किसी का ऑल टाइम फेवरेट फूड है. इसे कभी भी बड़े ही आसानी से बनाया जा सकता है. इस डिश को बनाने के लिए बहुत सारी सब्ज़ियों की ज़रूरत नहीं पड़ती है. इसी वजह से इस बार गूगल की टॉप सर्च में ये डिश भी शामिल रहा.
पैनकेक (Paincakes)
केक कई तरह के होते हैं. हालांकि, इनमें से सबसे सही होता है पैनकेक. इसे आप चाहें तो अपने घर पर ही आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- कश्मीरी गुश्ताबा से लेकर गाजर का हलवा, गोंद के लड्डू और गुड़ संदेश का लें मजा
पनीर भुर्जी (Paneer Bhurji)
पनीर ऐसा फूड इंग्रीडिएंट है जो लगभग हर किसी को पसंद आता है. पनीर को लोग कई अलग-अलग तरीकों से खाना पसंद करते हैं. अगर पनीर से बनने वाली एक आसान रेसिपी की बात करें तो उसमें सबसे पहले पनीर की भुर्जी का नाम आता है.
अनरसे Anarse
यह उत्तर भारत की पारंपरिक मिठाइयों में से एक है. इस डिश को नए चावल से बनाकर तैयार किया जाता है. अधिकतर सर्दी के मौसम में इसे बनाया जाता है. यह खाने में नरम और खुसखुसे होते हैं जो बड़ो से लेकर बच्चों तक सभी को काफी पसंद आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पनीर पसंदा से लेकर सेक्स ऑन द बीच तक गूगल सर्च में टॉप पर रहीं ये 10 रेसिपीज, यहां देखें लिस्ट